जब सोनिया गांधी के जन्मदिन का केक कट रहा था तो वहां अखिलेश यादव और डिंपल का दिखा ऐसा रिएक्शन

सोनिया गांधी के 79वें जन्मदिन पर CPP कार्यालय में दिखा इंडिया गठबंधन का मजबूत बॉन्ड. राहुल-प्रियंका, अखिलेश-डिंपल यादव केक कटिंग सेरेमनी में दिखे बेहद करीब, डिंपल की मुस्कान पर चर्चा. पीएम मोदी ने भी सोनिया गांधी को दी बधाई.

Sonia Gandhi Birthday Celebrations

यूपी तक

09 Dec 2025 (अपडेटेड: 09 Dec 2025, 06:23 PM)

follow google news

कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की चेयरपर्सन और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के 79वें जन्मदिन के मौके पर 9 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित सीपीपी कार्यालय में खुशनुमा समारोह देखने को मिला. इस कार्यक्रम में विपक्षी दलों के कई प्रमुख सांसद मौजूद रहे. इस दौरान का एक खास पल ये भी देखने को मिला जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव को भी केक कटिंग सेरेमनी में लेकर पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

सोनिया गांधी के बर्थडे के केक कटिंग के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अखिलेश यादव और डिंपल यादव एक-दूसरे के बेहद करीब खड़े दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही केक कटा पूरे हॉल में तालियां बजने लगीं. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कोई बात कही जिस पर डिंपल यादव तुरंत मुस्कुरा पड़ीं. इस वीडियो में विपक्षी नेताओं, खासकर इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच एक बेहतरीन केमिस्ट्री भी देखने को मिली. 

यहां नीचे आप इस वीडियो को देख सकते हैं:

आपको बता दें कि सोनिया गांधी के 79वें जन्मदिन पर राजनीतिक जगत में चारों ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी X पर पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी को 'हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की अटल समर्थक' बताया और कहा कि उन्होंने साहस, त्याग और निस्वार्थ समर्पण के साथ हर चुनौती का सामना किया है. 

पार्टी ने सोनिया गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ पार्टी का मार्गदर्शन नहीं किया बल्कि मनरेगा (MGNREGA), शिक्षा का अधिकार (Right to Education), सूचना का अधिकार (RTI) और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) जैसे ऐतिहासिक अधिकार-आधारित कानून लाकर भारत को बदल दिया. पार्टी के अनुसार इन कानूनों ने लाखों लोगों को नौकरी, आशा, शिक्षा, आवाज और सम्मान प्रदान किया. 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका जीवन बलिदान, निस्वार्थ सार्वजनिक यात्रा और धर्मनिरपेक्षता तथा संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. आपको बता दें कि सोनिया गांधी वर्तमान में राज्यसभा की सदस्य और कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन हैं.

ये भी पढ़ें: अखिलेश के लिए 'मैजिक' करने वाले दलित नेता अवधेश प्रसाद की वो कहानी जो अबतक आप नहीं जान पाए

    follow whatsapp