बदल गया समय! अफजाल के बाद अब आजम खान को कोर्ट ने किया बरी, क्या जेल से बाहर आएंगे?

Azam Khan News: उत्तर प्रदशे की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के लिए एक रहत भरी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि रामपुर में घर खाली कराने के मामले में आरोपी सपा नेता आजम खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

सपा नेता मोहम्मद आजम खान.

समर्थ श्रीवास्तव

31 Jul 2024 (अपडेटेड: 31 Jul 2024, 04:08 PM)

follow google news

Azam Khan News: उत्तर प्रदशे की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि रामपुर में घर खाली कराने के मामले में आरोपी सपा नेता आजम खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. रामपुर के डूंगरपुर मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान सहित सभी 6 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. बता दें कि रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने जबरन घर खाली कराए जाने और मकान तोड़ने के मामले में यह फैसला सुनाया है. हालांकि अन्य मामलों को लेकर आजम खान अभी जेल में ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

अभी अफजाल अंसारी को मिली थी राहत

बता दें कि हालिया कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी को बड़ी राहत मिली थी.  गैंगस्टर मामले में हाईकोर्ट ने गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है. बता दें कि गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को मिली 4 साल की सजा को अब हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. वहीं, सजा रद्द होने से अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता  बरकरार रहेगी.

 

 

क्या आजम जेल से बाहर आएंगे?

आपको बता दें कि ये दोनों फैसले के आने के बाद से सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि जैसे देश की सियासत का समय बदला है, वैसे ही इन नेताओं का समय बदल रहा है. हालांकि, आजम खान अभी जेल से बाहर इसलिए नहीं आएंगे क्योंकि उनके खिलाफ अभी अन्य मामले चल रहे हैं. मगर अफजाल अंसारी को बड़ी राहत मिली है. अगर हाईकोर्ट, गाजीपुर की एमपी-एमएल कोर्ट का फैसला नहीं बदलत्या तो उनकी सांसदी चली जाती.

    follow whatsapp