UP News: हमारे खास शो 'पूर्वांचल की बात' में हम आपके लिए लेकर आते हैं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की खास खबरें, जो पूरे उत्तर प्रदेश पर असर डालती हैं. इस शो में हम आपको जुर्म, राजनीति या वायरल खबरें के बारे में जानकारी देते हैं. इस बार पूर्वांचल की बात में हम बात करने जा रहे हैं जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह की. बता दें कि बाहुबली धनंजय सिंह के एक पोस्ट की इस समय खूब चर्चा हो रही है.
ADVERTISEMENT
बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने ये सोशल मीडिया पोस्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा है और इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को थैंक्स भी बोला है. इसके बाद से ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह एक बार फिर काफी चर्चाओं में आ गए हैं.
दरअसल यूपी सरकार ने यूपी सिपाही भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने सामान्य वर्ग को आय़ु सीमा में 3 साल की छूट देने का फैसला किया है. इसे उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है. यूपी सिपाही भर्ती बोर्ड ने ये आदेश जारी किए हैं. बता दें कि इसकी मांग लगातार की जा रही थी. धनंजय सिंह समेत भाजपा के भी कई नेता इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से लगातार मांग कर रहे थे. अब इसकी को लेकर धनंजय सिंह ने सीएम योगी को थैक्स बोला है और पोस्ट लिखा है.
इस वीडियो में देखिए पूरी बात
ADVERTISEMENT









