क्या राजा भैया को कुंडा में हराने के लिए ज्योत्सना सिंह को उतारेगी सपा? जानिए कौन हैं ये

सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ में राजा भैया के सामने समाजवादी पार्टी इस बार कुंडा से युवा महिला चेहरा ज्योत्सना सिंह को टिकट दे सकती है. गौरतलब है कि पार्टी की तरफ से अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

Jyotsna Singh

समर्थ श्रीवास्तव

06 Jan 2026 (अपडेटेड: 06 Jan 2026, 11:16 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब महज लगभग एक से डेढ़ साल का समय बचा है. ऐसे में सभी दल अभी से विधानसभा सीटों पर मजबूत दावेदारों के नाम पर मंथन करना शुरू कर चुके हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आए दिन अलग-अलग जिलों के पदाधिकारी और विधायकों के साथ माहौल समझने के लिए बैठक ले रहे हैं. इस बीच सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ में राजा भैया के सामने समाजवादी पार्टी इस बार कुंडा से युवा महिला चेहरा ज्योत्सना सिंह को टिकट दे सकती है.

यह भी पढ़ें...

राजा भैया और ज्योत्सना सिंह के बीच होगा मुकाबला?

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आज हुई बैठक में अखिलेश यादव ने इस और इशारा भी किया है. गौरतलब है कि पार्टी की तरफ से अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. लेकिन ज्योत्सना सिंह का प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ना लगभग फाइनल माना जा रहा है. ज्योत्सना सिंह सदर सीट से लड़ती हैं या कुंडा सीट से यह तो वक्त बताएगा. ज्योत्सना सिंह ने एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. ज्योत्सना सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज के बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों के ही परिवारिक संबंध भी हैं। दोनों ही परिवार शुरुआत से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं. ऐसे में अगर ज्योत्सना सिंह राजा भैया के सामने कुंडा की लड़ाई में आती हैं तो मामला बेहद दिलचस्प हो जाएगा.

कौन हैं ज्योत्सना सिंह?

प्रतापगढ़ की ज्योत्सना सिंह क्षेत्रीय राजनीति में एक्टिव हैं. शिक्षा और सामाजिक सरोकारों से शुरू हुआ उनका सफर अब सक्रिय राजनीतिक भूमिका में बदल चुका है. ज्योत्सना सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा और कोचिंग राजस्थान के एलेन, कोटा से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई की. राजनीति में सक्रिय रूप से वे वर्ष 2022 से प्रतापगढ़ में कार्यरत हैं. हालांकि राजनीति में उनका जुड़ाव काफी पुराना है. उन्होंने 2016 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. परिवारिक रूप से भी ज्योत्स्ना राजनीति से गहराई से जुड़ी हैं. उनके पिता राजकुमार सिंह प्रतापगढ़ की सदर सीट से पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नगर पालिका चुनाव में भी किस्मत आज़मा चुके हैं. वहीं उनकी माता भी सक्रिय राजनीति में हैं. वे सदर ब्लॉक की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रही हैं और वर्तमान में समाजवादी पार्टी महिला सभा, प्रतापगढ़ की जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें: बाहुबली धनंजय सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कहा थैंक्यू, ऐसा क्या हो गया? जानिए

 

    follow whatsapp