महोबा के एक घर में 4271 वोटर्स! वोट चोरी के हल्ले के बीच यूपी के इस मामले ने सबको चौंकाया, विस्तार से समझिए इसे

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही मकान नंबर में 4,271 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं.ऐसे में आइए समझने की कोशिश करते हैं ये कोई वोट चोरी का मामला है या कोई तकनीकी खराबी.

Mahoba News

कुमार अभिषेक

• 09:33 AM • 18 Sep 2025

follow google news

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेजेंटेशन के दौरान एक ही घर में 80 वोटर्स का मुद्दा उठाया था. ऐसे में यह सवाल उठने लगा कि क्या भारत में वोटरों का डेटा गलत तरीके से मैनेज किया जा रहा है? लेकिन उत्तर प्रदेश में यह समस्या उससे भी कहीं ज्यादा हैरान करने वाली है. यहां एक ही घर में 4,271, 243 और  145 मतदाताओं के नाम मिले हैं. क्या यह वाकई वोट चोरी है या सिर्फ एक तकनीकी खामी? आइए जानते हैं कि इस चौंकाने वाली गड़बड़ी के पीछे क्या वजह हो सकती है और इस पर अधिकारियों और नेताओं का क्या कहना है.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. महोबा की कलपहाड़ तहसील के पनवाड़ी गांव में एक ही घर के दो मकान नंबरों पर 400 से ज्यादा मतदाता पंजीकृत पाए गए. लेकिन सबसे चौंकाने वाला मामला कलपहाड़ तहसील के ही जयतपुर गांव का है जहां एक ही मकान नंबर में 4,271 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं.

यह मामला तब सामने आया जब उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण चल रहा था. यह गड़बड़ी किसी सरकारी अधिकारी ने नहीं बल्कि आम नागरिकों द्वारा पकड़ी गई. एक स्थानीय व्यक्ति अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूंढ रहा था तभी उसने देखा कि उसके घर के पते पर 243 लोगों के नाम दर्ज हैं. इसी तरह अन्य मकानों पर भी 185, 145 और 247 मतदाताओं के नाम मिले.


ऐसे में अब ये सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या ये वोट चोरी है या कोई तकनीकी गड़बड़ी पूरा मामला समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें.
 

 

    follow whatsapp