लेटेस्ट न्यूज़

दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों के एनकाउंटर के बाद STF चीफ अमिताभ यश क्या बोले?

अरविंद ओझा

एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में क्यों मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि यूपी में आपराधिक गैंग्स के लिए "जीरो टॉलरेंस" की नीति अपनाई जा रही है.

ADVERTISEMENT

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था/एसटीएफ उत्तर प्रदेश अमिताभ यश
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था/एसटीएफ उत्तर प्रदेश अमिताभ यश
social share
google news

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली वाले घर के बाहर हुई फायरिंग में शामिल रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के दो बदमाशों को गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश व हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हुई. इस दौरान चार पुलिसवाले भी घायल हो गए. इसके बाद यूपी Tak ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ चीफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश से बात की.

अमिताभ यश ने हमें बताया कि एक्ट्रेस के घर हुई फायरिंग के बाद गोल्डी बराड़ गैंग ने जिम्मेदारी ली थी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना को एक चैलेंज के तौर पर लिया था क्योंकि लंबे वक्त के बाद इस तरह कोई गैंग एक्टिव हुआ था. उत्तर प्रदेश सीएम का क्राइम को लेकर जीरो टॉलरेंस का सीधा संदेश है. अमिताभ यश ने कहा कि इस तरह की वारदातें पब्लिक में खौफ पैदा करने के लिए और एक्सटॉर्शन वसूल करने के लिए की जाती हैं. ऐसी घटना कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था पर सीधा प्रहार हैं.

ये भी पढ़ें: घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों के एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता का ये वीडियो आया सामने

हरियाणा में पुलिसवाले को गोली मार चुका था एक शूटर

उन्होंने आगे बताया कि गाजियाबाद में एनकाउंटर हुआ. दोनों शूटर मारे गए. एक शूटर का लंबा इतिहास रहा है. वो पहले भी पुलिस पर गोली चला चुका है. इसने हरियाणा में एक पुलिस वाले को गोली मारी थी. इनसे विदेशी हथियार जिगाना और ग्लॉक पिस्टल और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं. एनकाउंटर में मारे गए दोनों शूटरों का हैंडलर सीधे कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ और पुर्तगाल में बैठे रोहित गोदारा से संपर्क में था. उम्मीद है अब कोई गैंग उत्तर प्रदेश में ऐसी घटना नहीं करेगा और न उत्तर प्रदेश पुलिस को चैलेंज करेगा.

यहां नीचे सुनिए अमिताभ यश ने क्या क्या कहा

यह भी पढ़ें...

एनकाउंटर में पुलिस के 4 जवान घायल

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि मारे गए बदमाशों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण के रूप में हुई है. मुठभेड़ में घायल हुए चार जवानों में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर रोहित और हेड कांस्टेबल कैलाश के साथ यूपी एसटीएफ के अंकुर और जय शामिल हैं. सभी का इलाज चल रहा है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाश सीधे तौर पर 12 सितंबर को बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग में शामिल थे. इस वारदात को रंगदारी वसूली की धमकी के तौर पर देखा जा रहा था. घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे और अपराध के प्रति राज्य सरकार की "जीरो टॉलरेंस" की नीति दोहराई थी.

    follow whatsapp