दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों के एनकाउंटर के बाद STF चीफ अमिताभ यश क्या बोले?
एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में क्यों मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि यूपी में आपराधिक गैंग्स के लिए "जीरो टॉलरेंस" की नीति अपनाई जा रही है.
ADVERTISEMENT

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था/एसटीएफ उत्तर प्रदेश अमिताभ यश
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली वाले घर के बाहर हुई फायरिंग में शामिल रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के दो बदमाशों को गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश व हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हुई. इस दौरान चार पुलिसवाले भी घायल हो गए. इसके बाद यूपी Tak ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ चीफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश से बात की.









