CM योगी जैसा बन कर रैली में पहुंचे बच्चे ने लूटी महफिल, ‘कमांडो’ भी थे साथ

सीएम योगी की ग्रेटर नोएडा में बुधवार, 22 सितंबर को रैली के दौरान दादरी का अंकित नामक बच्चा उनके गेट-अप में दिखा. इस मौके पर…

यूपी तक

• 03:05 PM • 22 Sep 2021

follow google news

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी की ग्रेटर नोएडा में बुधवार, 22 सितंबर को रैली के दौरान दादरी का अंकित नामक बच्चा उनके गेट-अप में दिखा.

इस मौके पर अंकित के साथ 2 अन्य बच्चे भी आए, जो ‘NSG कमांडो’ का भेष धारण किए हुए थे.

इस दौरान अंकित के साथ चल रहे लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए.

आपको बता दें कि सीएम योगी ने बुधवार को गौतमबुद्धनगर स्थित पीजी कॉलेज, दादरी में मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया.

    follow whatsapp