प्रयागराज: MNIT स्टूडेंट लोकश को ऐमजॉन ने दिया 1.18 करोड़ का पैकेज, ये है सफलता की कहानी

प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) में पढ़ने वाले लोकेश को ऐमजॉन ने सालाना 1.16 करोड़ का पैकेज ऑफर किया है. मूलतः राजस्थान…

पंकज श्रीवास्तव

• 06:00 AM • 06 Apr 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) में पढ़ने वाले लोकेश को ऐमजॉन ने सालाना 1.16 करोड़ का पैकेज ऑफर किया है.

मूलतः राजस्थान के चूरू के रहने वाले लोकेश ने 2018 में एमएनआईटी में प्रवेश लिया था. उन्हें यकीन नही था कि इतना बड़ा पैकेज उन्हें मिलेगा.

लोकेश के पिता ललित राज काठमांडू में कंप्यूटर पार्ट्स का कारोबार करते हैं. बड़े भाई कृति राज यूके में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

ऐमजॉन में लोकेश का चयन सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर हुआ है. वह 3 अगस्त को डबलिन, आयरलैंड में कंपनी जॉइन करेंगे.

    follow whatsapp