UP के इस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर जल्द मिलेंगी डीलक्स टॉयलेट और लाउंज की सुविधाएं

दिल्ली-हावड़ा रूट के व्यस्ततम रेलवे जंक्शनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन परिसर में बहुत जल्द यात्रियों को डीलक्स शौचालय और वातानुकूलित लाउंज की सुविधा…

उदय गुप्ता

• 08:28 AM • 05 Nov 2021

follow google news

यह भी पढ़ें...

दिल्ली-हावड़ा रूट के व्यस्ततम रेलवे जंक्शनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन परिसर में बहुत जल्द यात्रियों को डीलक्स शौचालय और वातानुकूलित लाउंज की सुविधा मिलने जा रही है.

पीपीपी मॉडल पर डीलक्स शौचालय की बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है. यहां पे एंड यूज के तहत लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. जिनमें प्रमुख रूप से टॉयलेट और बाथरूम का उपयोग किया जा सकेगा.

अगर यात्रियों को आराम की जरूरत महसूस हो रही हो तो उनके लिए लाउंज की सुविधा भी होगी, जिसमें लोगों के बैठने के लिए आरामदायक सोफे और सेंटर टेबल लगाए गए हैं.

महिलाओं और पुरुषों के लिए लाउंज से अटैच अलग-अलग शौचालय और स्नानघर की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही चेंजिंग रूम की भी विशेष व्यवस्था की गई है.

यहां दिव्यांग यात्रियों के लिए भी अलग से विशेष शौचालय और स्नानघर की व्यवस्था की गई है.

वातानुकूलित लाउंज में यात्रियों के खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है. यात्री अपने सामानों को सुरक्षित रख सकें, इसका भी इंतजाम किया गया है.

    follow whatsapp