हरिद्वार: UP वालों के लिए बना भागीरथी पर्यटन आवास, देखें लग्जरी व्यवस्था और भव्य कमरे

धर्मनगरी हरिद्वार की धरती पर उत्तर प्रदेश का आलीशान भागीरथी पर्यटन आवास बनकर तैयार है. इस भागीरथी पर्यटन आवास का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ…

मुदित अग्रवाल

• 09:13 AM • 04 May 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

धर्मनगरी हरिद्वार की धरती पर उत्तर प्रदेश का आलीशान भागीरथी पर्यटन आवास बनकर तैयार है.

इस भागीरथी पर्यटन आवास का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 5 मई को उद्घाटन करेंगे.

टूरिज्म उत्तर प्रदेश सरकार के जॉइंट डायरेक्टर अविनाश मिश्रा के मुताबिक, आवास में 100 कमरे हैं, जिसमें 88 कमरे डीलक्स और 12 कमरे स्वीट वीआईपी रूम हैं.

अविनाश मिश्रा के अनुसार, पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 लिफ्ट , रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है.

होटल के निकट ही मां गंगा है जिनके दर्शन पर्यटक अपने कमरे की बालकनी से भी कर सकते हैं.

भागीरथ पर्यटक आवास में लगी पेंटिंग्स में हिंदू धर्म की संस्कृति को दर्शाया गया है.

आपको बता दें कि होटल के साथ ही एक छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है.

    follow whatsapp