संकट में भी काम आएगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे! लड़ाकू विमानों के लिए बनी इतनी लंबी हवाई पट्टी

22494.66 करोड़ रुपये की लागत से बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के आकस्मिक उपयोग के लिए हवाई पट्टी का निर्माण भी…

यूपी तक

• 03:33 AM • 15 Nov 2021

follow google news

यह भी पढ़ें...

22494.66 करोड़ रुपये की लागत से बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के आकस्मिक उपयोग के लिए हवाई पट्टी का निर्माण भी किया गया है.

सुलतानपुर जिले में बनाई गई यह हवाई पट्टी 34 मीटर चौड़ी और 3.20 किलोमीटर लंबी है.

इससे पहले रविवार, 14 नवंबर को भारतीय वायु सेना के सी-130 हरक्यूलस नामक विमान की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रायल लैंडिंग कराई गई थी.

आपको बता दें कि 16 नवंबर को उद्घाटन के लिए आ रहे PM मोदी का हेलीकॉप्टर एयर स्ट्रिप पर ही उतरेगा.

इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग, कैटल कैचर वाहन और एम्बुलेंस की तैनाती की गई है.

बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी की राजधानी लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है. यह एक्सप्रेसवे यूपी के 9 जिलों को जोड़ेगा.

    follow whatsapp