UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के बीच मौसम विभाग ने कोहरे का महा-अलर्ट जारी किया है. यूपी में 24 दिसंबर को प्रदेश के कई जिले सफेद चादर में लिपटे नजर आएंगे. विशेष रूप से तराई और पश्चिमी यूपी के जिलों में कोहरे का असर इतना ज्यादा होगा कि सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हो जाएंगे. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 24 दिसंबर की रात से 25 दिसंबर की सुबह तक जीरो विजिबिलिटी के कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के उत्तरी और तराई वाले जिलों में Orange Alert जारी किया है. यहां 24 दिसंबर की सुबह से 25 दिसंबर की सुबह तक दृश्यता बहुत कम रहने की आशंका है.
प्रभावित जिले: बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाके.
येलो अलर्ट- इन जिलों में घना कोहरे की चेतावनी
पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी के कई अन्य जिलों में Yellow Alert जारी किया गया है. यहां सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
प्रभावित जिले: आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके.
हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों को रात 10 बजे के बाद और सुबह 9 बजे से पहले यात्रा टालने या बेहद धीमी गति से चलने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT









