UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हिंदू दुकानदार ने पड़ोस में स्थित मस्जिद में जाकर नमाज अदा की. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. हिंदू संगठन अब शख्स का विरोध कर रहे हैं. फिलहाल युवक की नमाज अदा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
ADVERTISEMENT
हिंदू संगठनों का कहना है कि शख्स को अब खुद ही अपना शुद्धिकरण करवा लेना चाहिए. हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक आस्था के खिलाफ बताया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
सुनील राजानी ने क्यों पढ़ी नमाज?
हमारे सहयोगी 'आजतक' की खबर के मुताबिक, ये पूरा मामला अलीगढ़ के मामू भांजा क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाले सुनील राजानी दुकानदार हैं. घटना गुरुवार की है.
बताया जा रहा है कि सुनील राजानी की दुकान के पास मस्जिद है. गुरुवार की शाम वह अपने मुस्लिम पड़ोसियों के साथ अचानक मस्जिद में चले गए और नमाज अदा करने लगे. तभी वहां किसी ने उनकी वीडियो बना ली. जैसे ही खबर फैली, हिंदू संगठन और भाजपा युवा मोर्चा के नेता मोनू अग्रवाल सुनील राजानी के विरोध में उतर आए.
शुद्धिकरण की मांग
भाजपा युवा मोर्चा के नेता मोनू अग्रवाल का कहना है कि सुनील राजानी को माफी मांगनी चाहिए. इसी के साथ भाजपा नेता ने शुद्धिकरण की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि सुनील को मंदिर में जाकर खुद से अपना शुद्धिकरण कराना चाहिए. उन्होंने धार्मिक अपमान किया है और उनकी इस हरकत से समुदाय की भावना आहत हुई हैं.
ये बोले सुनील राजानी
इस पूरे विवाद पर सुनील राजानी ने कहा है कि उन्होंने आवेश में आकर मस्जिद में नमाज अदा की है. वह किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते थे. बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद के बाद सुनील राजानी ने खुद पर गंगाजल छिड़कर खुद से ही शुद्धिकरण की कोशिश भी की है. फिलहाल सोशल मीडिया पर ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
