अलीगढ़ की नगीना देवी ने 22 दिन की नवजात को खिला दिया 'मूसा का गुल'! रीढ़ में सिहरन पैदा कर देगी इस औरत की साजिश

अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में एक मां ने अपनी 22 दिन की नवजात बेटी को नशीला मंजन खिला कर मार डाला. पिता की शिकायत पर मामला सामने आया. आरोपी महिला गिरफ्तार, शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा गया.

अकरम खान

• 02:13 PM • 04 Aug 2025

follow google news

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. जवां थाना क्षेत्र के गढ़िया भोजपुर नगला बंजारा गांव में एक मां नगीना देवी ने अपनी ही 22 दिन की नवजात बेटी को नशीला मंजन (मूसा का गुल मंजन) खिला कर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नगीना देवी ने अपने ही परिवार से छिपा लिया और बच्ची को सामान्य मौत मानकर दफना दिया गया. बता दें कि बाद में जब पिता को असलियत का पता चला, तो उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. क्या है पूरी कहानी आगे खबर में जानिए. 

यह भी पढ़ें...

पिता की शिकायत पर मामला उजागर

पुलिस को दी गई शिकायत में बच्ची के पिता अवनेश ने बताया कि उसकी पत्नी ने जानबूझकर नवजात को 'मूसा का गुल' नामक नशीला मंजन खिला दिया जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में जब पिता को इस मंजन और इसके दुष्प्रभावों की जानकारी मिली तो वह तुरंत थाना जवां पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने गंभीरता को समझते हुए तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. 

न्यायालय के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव

इसके बाद अदालत के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बता दें कि इस प्रक्रिया में नदी के बढ़े जलस्तर के कारण कुछ कठिनाई हुई, लेकिन टीम ने मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

क्यों उठाया महिला ने ये कदम 

सूत्रों की मानें तो मृत बच्ची परिवार की तीसरी संतान थी. इससे पहले उनकी दो बेटियां और थी. ऐसा माना जा रहा है की तीसरी संतान भी बेटी ही होने की वजह से आरोपी नगीना देवी ने यह कदम उठाया.   

क्या कहा पुलिस ने?

इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय सर्वम सिंह ने पुष्टि की है कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बच्ची के शव को नियमानुसार कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

 यह भी पढ़ें: नोएडा के अंकित की 4 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी ने ऐसा क्या किया कि उसने दुनिया छोड़ी?

    follow whatsapp