डेंगू से बेकाबू हैं अलीगढ़ के इस गांव के हाल, ग्रामीणों ने खोली स्वास्थ्य विभाग की पोल!

अकरम खान

• 10:39 AM • 16 Nov 2022

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अतरौली इलाके में स्थित पनहरा गांव के लोगों को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है.…

UPTAK
follow google news

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अतरौली इलाके में स्थित पनहरा गांव के लोगों को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है. यहां हालात इतने भयावह हो गए हैं कि गांव निवासी परिवार का कोई न कोई सदस्य घर में चारपाई पर बीमार पड़ा हुआ है. अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकरी इस ओर कितना गंभीर हैं, उसकी ये बानगी भर है. आपको बता दें कि गांव के अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं. ग्रामीणों में हुई इस प्रकार डेंगू की मार से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बीते मंगलवार को गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार हुए लोगों को दवाएं वितरित की थीं.

यह भी पढ़ें...

जानिए गांव के लोगों ने क्या बताया?गांव

पनहरा गांव के निवासी वाजिद अली ने बताया कि ‘मेरे परिजन की डेंगू बुखार से बीते दिनों अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. गांव में सभी लोग बीमार पड़े हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोई काम नहीं किया है. बीते 20 से 25 दिन में 18 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.’

गांव निवासी अंसार ने बताया कि ‘मेरे पिताजी की डेंगू से मौत हो गई. परिवार में 7 से 8 लोग बीमार हैं. आधे से ज्यादा गांव बीमार पड़ा हुआ है. कोई देखने वाला नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने भी कुछ नहीं किया है.’

वहीं, आमिर ने कहा कि ‘पनहरा गांव में डेंगू एक प्रकार से महामारी की तरह फैला हुआ है. कोई देखने वाला नहीं है, न कोई छिड़काव हुआ है और न ही गांव ने कोई साफ-सफाई की व्यवस्था है. स्वास्थ्य विभाग वाले भी देखने नहीं आए हैं. गांव में बहुत बुरी स्थिति हो गई है. बीते एक महीने में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

अलीगढ़ में दरिंदगी की सभी हदें पार! कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव, कांप जाएगी आपकी रूह

    follow whatsapp
    Main news