UP Weather Update: यूपी में कोहरे का रेड अलर्ट... इन 45 से ज्यादा जिलों में जारी हुई सबसे बड़ी चेतावनी

UP Weather Update: यूपी में 27 दिसंबर को मौसम का 'रेड अलर्ट'. गोरखपुर, बरेली और अयोध्या समेत कई जिलों में अत्यंत घना कोहरा और भीषण ठंड. देखें पूरी लिस्ट.

UP Weather Update

यूपी तक

26 Dec 2025 (अपडेटेड: 26 Dec 2025, 04:33 PM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कुदरत का कहर अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 27 दिसंबर के लिए अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के कई हिस्सों में रेड अलर्ट घोषित किया है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं और नमी ने यूपी को कोल्ड चैंबर में तब्दील कर दिया है. आलम यह है कि कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य रहने वाली है जिससे सड़क और रेल यातायात पूरी तरह चरमरा सकता है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें अपने अपने जिलों का हाल

रेड अलर्ट- अत्यंत घने कोहरे की मार 

इन जिलों में कोहरे का सबसे खतरनाक असर रहेगा. यहां सफेद चादर ऐसी बिछेगी कि हाथ को हाथ सुझाई नहीं देगा:

प्रभावित जिले: देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास के इलाके.

ऑरेंज अलर्ट- अत्यंत शीत दिवस 

कोहरे के साथ-साथ इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. दिन का तापमान इतना गिर जाएगा कि धूप के दर्शन दुर्लभ होंगे:

प्रभावित जिले: देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर एवं आसपास के इलाके.

ऑरेंज अलर्ट- घना से अत्यंत घना कोहरा

प्रभावित जिले: प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, शामली, बाघपत, मेरठ, कासगंज, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, शाहजहांपुर, सम्भल, बदायूँ एवं आसपास के इलाके.

येलो अलर्ट- सावधानी जरूरी

यहां कोहरे और ठंड का मध्यम असर रहेगा, लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है:

घना कोहरा: कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, गाज़ियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, एटा एवं आसपास के इलाके.

Cold Day: आज़मगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर एवं आसपास के इलाके.

    follow whatsapp