पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अटल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया. इस दौरान सीएम योगी ने न सिर्फ अटल बिहारी वाजपेयी के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, बल्कि महामना मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी की जयंती पर भी उन्हें नमन किया. सीएम योगी ने सभी प्रदेशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं हैं.
ADVERTISEMENT
अटल जी का उत्तर प्रदेश से था गहरा नाता: योगी आदित्यनाथ
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश को विकास का एक नया विजन दिया. यह वर्ष विशेष है क्योंकि पूरा देश उनकी जन्मशताब्दी महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. सीएम योगी ने वाजपेयी के उत्तर प्रदेश से जुड़ाव का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी जड़ें आगरा के बटेश्वर में थीं. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा कानपुर से प्राप्त की. उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत बलरामपुर से हुई. संसद में उन्होंने सबसे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश का ही प्रतिनिधित्व किया.
'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' बनेगा विचारों का केंद्र
सीएम योगी ने घोषणा की कि वाजपेयी की स्मृतियों को संजोने के लिए लखनऊ में भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण किया गया है. यहां एक अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम बनाया गया है. यहां पर बनाई गईं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और वाजपेयी की प्रतिमाएं आने वाले युवाओं को राष्ट्रवाद और समरसता का संदेश देंगी. इस स्थल का लोकार्पण जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा किया जाएगा.
महामना मालवीय और महाराजा बिजली पासी को नमन
अटल जी के साथ-साथ सीएम योगी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय को भी याद किया. उन्होंने कहा कि मालवीय जी ने 1916 में BHU की स्थापना कर देश को शिक्षा और राष्ट्रवाद की नई दृष्टि दी थी. वहीं, लखनऊ के महान योद्धा महाराजा बिजली पासी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सीएम ने कहा कि बिजली पासी ने विदेशी आक्रांताओं का डटकर मुकाबला किया और सनातन परंपरा को अक्षुण्ण रखा. हमारी सरकार उनके किलों के पुनरुद्धार के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
क्रिसमस की दी बधाई
त्योहारों के इस मौसम में सीएम योगी ने क्रिश्चियन समुदाय को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित कर रही है ताकि सभी नागरिक त्योहारों का आनंद ले सकें. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: BHU Vacancy 2025: बीएचयू में 8वीं और 10वीं पास लोगों के लिए निकली भर्ती, 30 दिसंबर है लास्ट डेट
ADVERTISEMENT









