उत्तर भारत में कोहरे की वजह से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ये 26 ट्रेनें हुईं घंटों लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे के कारण दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट हैं। राजधानी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी प्रभावित हैं. यात्री स्टेशन पर लंबे समय तक इंतजार करने को मजबूर हैं.

उदय गुप्ता

• 12:04 PM • 24 Dec 2025

follow google news

उत्तर भारत में ठंड की तेज हवाओं और घने कोहरे ने इस बार भी अपना रंग दिखा दिया है. दिसंबर का आखिरी सप्ताह और कड़कड़ाती ठंड ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. खासकर दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर चलने वाली ट्रेनें इस मौसम का शिकार बन गई हैं. घने कोहरे और शीतलहर की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है और यात्री घंटों तक ठंडी में स्टेशन पर इंतजार करते हुए परेशान हो रहे हैं. राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रसिद्ध ट्रेनें भी अपने तय समय से काफी देर से चल रही हैं, जिससे रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है.

यह भी पढ़ें...

रेल यातायात पर कोहरे का असर 

पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती ठंड के कारण घना कहरा छाया हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर सड़क और रेल मार्गों पर देखा जा रहा है. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे कई ट्रेनें कई-कई घंटे लेट चल रही हैं.

खासकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनें काफी प्रभावित हैं. इस स्टेशन से गुजरने वाली नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा राजधानी जैसी ट्रेनें बड़ी देरी से चल रही हैं .

लेट चल रही प्रमुख ट्रेनें

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से चल रही हैं. इस रूट पर 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे लेट है, वहीं 22824 भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट और नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे 30 मिनट लेट चल रही है. इसी तरह, 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे 30 मिनट और 122 60 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 6 घंटे लेट हैं.

13258 दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 7 घंटे लेट है, जबकि 12244 हल्दिया सुपरफास्ट  एक्सप्रेस 5 घंटे और 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटे देरी से चल रही है. लंबी दूरी की ट्रेनों में 03242 बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस 15 घंटे और 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 26 घंटे लेट हैं.

इसके अलावा, 12875 नीलांचल एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, 22312 बेंगलुरु-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे, 22361 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 9 घंटे और 13082 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट लेट चल रही हैं. अन्य प्रभावित ट्रेनों में 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो 12 घंटे, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे, 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 4 घंटे और 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस 12 घंटे लेट हैं.

छोटे और मीडियम दूरी की ट्रेनों में 12350 नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, 06509 दानापुर क्लोन स्पेशल 9 घंटे, 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 10 घंटे और 22362 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस 6 घंटे लेट चल रही हैं. वहीं, 15021 गोरखपुर एक्सप्रेस 4 घंटे, 04078 कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट, 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 2 घंटे और 12802 आनंद विहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही हैं.

यात्रियों के लिए सलाह

यात्री जिन्हें दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर यात्रा करनी है, उन्हें यात्रा से पहले ट्रेन की रियल-टाइम स्थिति और लेट होने की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से जांचनी चाहिए. इसके अलावा ठंडी और कोहरे के कारण स्टेशन पर अधिक समय इंतजार करने की तैयारी रखनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: यूपी में मेडिकल और हेल्थ सेक्टर में 2158 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 29 जनवरी के पहले करें अप्लाई

    follow whatsapp