UP News: उन्नाव रेप पीड़िता से कांग्रेस नेता और लोकसभा में LOP राहुल गांधी ने बुधवार को मुलाकात की. यह मुलाकात सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई. राहुल गांधी से मुलाकात के तुरंत बाद जब पत्रकारों से रेप पीड़िता से सवाल पूछा तो उसने एक बड़ी बात कही. रेप पीड़िता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सबसे मुलाकात करना चाहती है. दरअसल, रेप मामले के दोषी कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली है. इसी के विरोध में रेप पीड़िता है. पीड़िता का कहना है कि उसके साथ अन्याय हुआ है और सबसे मिलकर वह अपना दुख बयान करना चाहती है.
ADVERTISEMENT
यहां वीडियो में देखें रेप पीड़िता ने क्या कहा?
पीड़िता से मुलकात से पहले राहुल गांधी ने ये कहा था, "क्या एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? क्या उसकी “गलती” ये है कि वो न्याय के लिए अपनी आवाज उठाने की हिम्मत कर रही है? उसके अपराधी (पूर्व BJP MLA) को जमानत मिलना बेहद निराशाजनक और शर्मनाक है. खासकर तब, जब पीड़िता को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा हो, और वो डर के साए में जी रही हो. बलात्कारियों को जमानत, और पीड़िताओं के साथ अपराधियों सा व्यवहार- ये कैसा न्याय है? हम सिर्फ एक मृत अर्थव्यवस्था नहीं- ऐसी अमानवीय घटनाओं के साथ हम एक मृत समाज भी बनते जा रहे हैं. लोकतंत्र में असहमति की आवाज़ उठाना अधिकार है, और उसे दबाना अपराध. पीड़िता को सम्मान, सुरक्षा और न्याय मिलना चाहिए - न कि बेबसी, भय और अन्याय."
रोते हुए रेप पीड़िता ने क्या क्या कहा था?
कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर आए कोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्ली में पीड़िता, उसकी मां और महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भायना इंडिया गेट के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पहुंचे थे. हालांकि उन्हें वहां से हटा दिया गया. इस दौरान पीड़िता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 'मैंने ये पूरा जजमेंट सुना, मुझे बहूत दुख हुआ. मेरा मन हो रहा था मैं यहीं आत्महत्या कर लूं. लेकिन अपने परिवार के बारे में सोचकर रूक गई. हमारे साथ अन्याय हुआ है. ऐसा लगता है जैसे यह सब कुछ सेटलमेंट के तहत किया गया है ताकि वह चुनाव में अपनी पत्नी को उतार सकें और राजनीति में सक्रिय हो सकें."
उसने कहा, "इस देश में ऐसी कई बेटियां हैं जो दरिंदगी का शिकार होकर अपनी जान गंवा देती हैं. क्या हमारे जिंदा रहने का यही मूल्य है कि बलात्कार के आरोपी को जमानत दे दी जाए? मैं उच्च अधिकारियों और न्यायालय से विनम्र प्रार्थना करती हूं कि इनकी जमानत तत्काल रद्द की जाए और इन्हें वापस जेल भेजा जाए. मुझे देश की सर्वोच्च अदालत पर अटूट भरोसा है. मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट मेरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस फैसले पर विचार करेगा और जमानत खारिज करेगा. उनके बाहर आने से मेरी और मेरे परिवार की जान को सीधा खतरा है.'
ये भी पढ़ें: पूर्व बीजेपी MLA कुलदीप सेंगर को मिली जमानत तो फूट-फूटकर रोई उन्नाव रेप पीड़िता फिर कैमरे पर ये सब बोली
ADVERTISEMENT









