UP News: हमारे खास कार्यक्रम 'पूर्वांचल की बात' में हम आपके लिए लेकर आते हैं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की खास खबरें. इस शो में आपको पूर्वांचल की वो खबरें मिलती हैं, जो यूपी के लिए अहम होती हैं. ये खबरें क्राइम से लेकर राजनीति और वायरल तक हो सकती हैं.
ADVERTISEMENT
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे सुभासपा चीफ और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर की. बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसको लेकर भारत में खूब गुस्सा देखने को मिल रहा है. बांग्लादेश में दलित हिंदू की हत्या कर उसे सरेआम जलाया गया है. उसपर ईशनिंदा का आरोप लगाया और भीड़ ने उसे निर्ममता के साथ मार डाला. इसी के साथ हिंदूओं पर भी खूब हमले हो रहे हैं. अब इसको लेकर ओपी राजभर का बयान सामने आ गया है.
बांग्लादेश को लेकर ओपी राजभर ने कहा, अगर बांग्लादेश भारत में होता तो उसकी हालत बरेली के मौलाना तौकीर रजा जैसी होती.
ओपी राजभर ने क्या-क्या कहा?
ओपी राजभर ने आगे कहा, जब किसी मुस्लिम देश में हिंदू के साथ अन्याय होता है तो कांग्रेस-सपा-बसपा के लोग नहीं बोलते. किसी को जिंदा जला दिया गया, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, ये कौन सा कानून है. उन्होंने आगे कहा, अगर बांग्लादेश भारत से अलग नहीं हुआ होता तो वहां की ऐसी हालत होती जो बरेली के मौलाना तौकीर रजा की होती.
इस वीडियो में देखिए ओपी राजभर की पूरी बात और बरेली में जो हुआ, उसके बारे में
ADVERTISEMENT









