AMU के टीचर दानिश राव कैंपस में दोस्तों संग कर रहे थे बात तभी उनके सिर आ लगीं 2 गोलियां, किसने की हत्या?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर ABK यूनियन हाई स्कूल के शिक्षक दानिश राव की अज्ञात स्कूटी सवार हमलावरों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.घटना उस वक्त हुई जब दानिश लाइब्रेरी कैंटीन के पास दोस्तों के साथ बैठे थे. सिर में दो गोलियां लगने से उनकी मौत हो गई.

teacher shot dead in AMU

अकरम खान

25 Dec 2025 (अपडेटेड: 25 Dec 2025, 11:00 AM)

follow google news

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है. बुधवार को कैंपस के अंदर अज्ञात हमलावरों ने यूनिवर्सिटी के ही ABK यूनियन हाई स्कूल के शिक्षक दानिश राव की सिर में गोली मार दी. इस दौरान गंभीर रूप से घायल दानिश को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कैंपस के भीतर एक शिक्षक की सरेआम हत्या ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार दानिश राव कैंपस के अंदर स्थित लाइब्रेरी कैंटीन के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे बातचीत कर रहे थे. इसी बीच स्कूटी पर सवार होकर कुछ अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे. हमलावरों ने दानिश को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने दानिश के सिर को निशाना बनाकर गोली चलाई. सिर में दो गोलियां लगने की वजह से वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर स्कूटी पर सवार होकर बड़ी आसानी से कैंपस से फरार होने में कामयाब रहे. घटना के बाद पूरे यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है.

घायल शिक्षक को तुरंत यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन घाव गहरे होने और अधिक खून बह जाने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. मौत की खबर मिलते ही मेडिकल कॉलेज के बाहर छात्रों और सहकर्मियों की भारी भीड़ जमा हो गई.

यह घटना थाना सिविल लाइंस इलाके के एएमयू कैंपस की है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हमलावरों की पहचान के लिए कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कऊवा बिरयानी जैसा हो गया खेल, राहुल बनकर राशिद बेच रहा था हड्डी वाली वेज बिरयानी

 

    follow whatsapp