अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है. बुधवार को कैंपस के अंदर अज्ञात हमलावरों ने यूनिवर्सिटी के ही ABK यूनियन हाई स्कूल के शिक्षक दानिश राव की सिर में गोली मार दी. इस दौरान गंभीर रूप से घायल दानिश को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कैंपस के भीतर एक शिक्षक की सरेआम हत्या ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार दानिश राव कैंपस के अंदर स्थित लाइब्रेरी कैंटीन के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे बातचीत कर रहे थे. इसी बीच स्कूटी पर सवार होकर कुछ अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे. हमलावरों ने दानिश को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने दानिश के सिर को निशाना बनाकर गोली चलाई. सिर में दो गोलियां लगने की वजह से वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर स्कूटी पर सवार होकर बड़ी आसानी से कैंपस से फरार होने में कामयाब रहे. घटना के बाद पूरे यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है.
घायल शिक्षक को तुरंत यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन घाव गहरे होने और अधिक खून बह जाने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. मौत की खबर मिलते ही मेडिकल कॉलेज के बाहर छात्रों और सहकर्मियों की भारी भीड़ जमा हो गई.
यह घटना थाना सिविल लाइंस इलाके के एएमयू कैंपस की है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हमलावरों की पहचान के लिए कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कऊवा बिरयानी जैसा हो गया खेल, राहुल बनकर राशिद बेच रहा था हड्डी वाली वेज बिरयानी
ADVERTISEMENT









