वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लोग अपनी-अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. तभी इंडिगो एयरलाइंस के पायलट ने उड़ान भरने से ठीक पहले हाथ खड़े कर दिए जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि कोहरे की वजह से इंडिगो की फ्लाइट 4 घंटे लेट पहुंची थी. इस वजह से केबिन क्रू ने शिफ्ट की टाइमिंग खत्म होने की बात करते हुए फ्लाइट को वापस कोलकाता ले जाने से मना कर दिया. इसके बाद 179 यात्रियों को पूरी रात होटल में बितानी पड़ी. वहीं अगले दिन यात्रियों को कोलकाता ले जाने की बात कही गई.
ADVERTISEMENT
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट वाराणसी-कोलकाता मंगलवार दोपहर 1 बजे प्रस्थान करने वाली थी. लेकिन घने कोहरे के कारण यह विमान शाम 5 बजे वाराणसी पहुंचा. सभी 179 यात्रियों ने चेक-इन कर लिया था और बोर्डिंग पास लेकर विमान में बैठने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच पायलट और क्रू मेंबर्स ने ड्यूटी अवधि खत्म होने का हवाला देकर उड़ान भरने से इंकार कर दिया.अचानक फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलते ही यात्री भड़क उठे. घंटों इंतजार करने के बाद मिली इस सूचना पर यात्रियों ने एयरलाइंस के काउंटर पर नाराजगी जताई. स्थिति बिगड़ती देख एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
ऐसे में कोई दूसरा ऑप्शनल पायलट ना रहने के कारण सभी यात्रियों को रात होटल में गुजारनी पड़ी.इस दौरान यात्रियों ने सवाल उठाया कि अगर विमान लेट था तो एयरलाइंस ने पहले से बैकअप क्रू का इंतजाम क्यों नहीं किया? हालांकि अगले दिन यानी धवार को दूसरी व्यवस्था के जरिए सभी यात्रियों को कोलकाता रवाना किए जाने के बाद ये मामला शांत हुआ.
क्या है वो नियम जिसने रोकी फ्लाइट?
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि पायलटों और क्रू मेंबर्स के लिए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियम लागू होता है. सुरक्षा कारणों से एक तय सीमा से अधिक समय तक पायलट विमान नहीं उड़ा सकते. चूंकि कोहरे के कारण विमान पहले ही काफी लेट था.इसलिए पायलट की ड्यूटी का समय पूरा हो गया था. वैकल्पिक क्रू मेंबर की अनुपलब्धता के कारण विमान को ग्राउंड करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: AMU के टीचर दानिश राव कैंपस में दोस्तों संग कर रहे थे बात तभी उनके सिर आ लगीं 2 गोलियां, किसने की हत्या?
ADVERTISEMENT









