लेटेस्ट न्यूज़

AMU के टीचर दानिश राव कैंपस में दोस्तों संग कर रहे थे बात तभी उनके सिर आ लगीं 2 गोलियां, किसने की हत्या?

अकरम खान

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर ABK यूनियन हाई स्कूल के शिक्षक दानिश राव की अज्ञात स्कूटी सवार हमलावरों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.घटना उस वक्त हुई जब दानिश लाइब्रेरी कैंटीन के पास दोस्तों के साथ बैठे थे. सिर में दो गोलियां लगने से उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

teacher shot dead in AMU
teacher shot dead in AMU
social share

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है. बुधवार को कैंपस के अंदर अज्ञात हमलावरों ने यूनिवर्सिटी के ही ABK यूनियन हाई स्कूल के शिक्षक दानिश राव की सिर में गोली मार दी. इस दौरान गंभीर रूप से घायल दानिश को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कैंपस के भीतर एक शिक्षक की सरेआम हत्या ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें...