BHU Vacancy 2025: बीएचयू में 8वीं और 10वीं पास लोगों के लिए निकली भर्ती, 30 दिसंबर है लास्ट डेट

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम (NPHCE) के तहत प्रोग्राम असिस्टेंट, वार्ड सहायक और सफाई कर्मचारी के 7 पदों पर ऑफलाइन भर्ती निकाली है. 8वीं, 10वीं और ग्रेजुएट उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 11:29 AM • 25 Dec 2025

follow google news

अगर आप 8वीं, 10वीं या ग्रेजुएशन पास हैं और एक स्थिर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कुछ अहम पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए कम शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को भी नौकरी पाने का मौका मिल रहा है.  इस भर्ती की खास बात यह है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन रखी गई है और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2025  तय की गई है.

यह भी पढ़ें...

स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निकली भर्ती

यह भर्ती भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम (NPHCE) के तहत निकाली गई है. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में स्थित जेरियाट्रिक मेडिसिन विभाग में की जाएगी. इस भर्ती के जरिए कुल 7 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा . 

इन पदों पर होगी भर्ती 

BHU भर्ती 2025 के तहत अलग-अलग पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती में प्रोग्राम असिस्टेंट, वार्ड सहायक/हॉस्पिटल अटेंडेंट और सफाई कर्मचारी/सैनिटरी अटेंडेंट के पद शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों को पद और योग्यता के अनुसार 12,000 से 30,000 प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा. 

योग्यता और अनुभव

इस भर्ती में हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव तय किया गया है. प्रोग्राम असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार का सेकेंड क्लास ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही 6 महीने का कंप्यूटर प्रशिक्षण या फिर कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ 1 साल का काम का अनुभव होना चाहिए. वार्ड सहायक/हॉस्पिटल अटेंडेंट पद के लिए 10वीं पास हना जरूरी है और संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 साल का अनुभव मांगा गया है. वहीं सफाई कर्मचारी/सैनिटरी अटेंडेंट पद के लिए 8वीं पास उम्मीदवार, जिनके पास 1 साल का कार्य अनुभव है, वे आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 से 35 साल के बीच तय की गई है.

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को सबसे पहले BHU की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म को हाथ से साफ-सुथरे तरीके से भरें. फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं, निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें और सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ सर्टिफाइड कॉपी साथ लगाएं. 

पूरा आवेदन पत्र इस पते पर भेजना होगा:
प्रोफेसर अनूप सिंह (नोडल ऑफिसर), NPHCE,
डिपार्टमेंट ऑफ जेरियाट्रिक मेडिसिन,
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,
वाराणसी - 221005 (उत्तर प्रदेश)

यह भी पढ़ें: यूपी में मेडिकल और हेल्थ सेक्टर में 2158 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 29 जनवरी के पहले करें अप्लाई

 

    follow whatsapp