अगर आप भी आगरा के ताजमहल या फतेहपुर सीकरी जाकर नए साल की शुरूआत करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामेन आई है.क्रिसमस से लेकर 5 जनवरी तक आगरा में पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने स्पेशल ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है.पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों और पर्यटक बसों के लिए कई रूटों पर रोक लगाई गई है. वहीं कुछ रास्तों को पूरी तरह डायवर्ट किया गया है.यह व्यवस्था हर दिन सुबह 9बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी.
ADVERTISEMENT
पर्यटन सीजन और नए साल को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त दीपक कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें सीआईएसएफ,एएसआई और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बताया गया कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी देखने आगरा पहुंचते हैं. नए साल के आसपास पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि होती है. ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना प्रशासन की प्राथमिकता है.
ताजमहल जानें से पहले जान लें ये बातें
- दिल्ली-मथुरा की ओर से आने वाली बसें कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होते हुए स्माडा कट फतेहाबाद रोड से निर्धारित पार्किंग तक जाएंगी.
- कानपुर-फिरोजाबाद की ओर से आने वाले वाहन भी कुबेरपुर से इनर रिंग रोड का इस्तेमाल कर ताजमहल पार्किंग तक पहुंच सकेंगे.
- पुलिस ने साफ कर दिया है कि वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी होते हुए लालकिला या ताजमहल की ओर किसी भी पर्यटक बस या भारी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- पर्यटकों की मदद के लिए हेल्प डेस्क और डिजिटल निगरानी प्रशासन ने न केवल रास्तों को बदला है बल्कि पर्यटकों के अनुभव को सुखद बनाने के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए हैं.
- प्रमुख पर्यटन स्थलों पर यातायात पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है.
- इसके अलावा गूगल मैप्स और आधुनिक तकनीक के जरिए जाम की स्थिति पर रियल-टाइम निगरानी रखी जा रही है ताकि समय रहते ट्रैफिक को सुचारू किया जा सके.
वहीं सर्दियों और धुंध को देखते हुए पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए कुछ कड़े निर्देश जारी किए हैं. वाहन चलाते समय फॉग लाइट और लो-बीम का प्रयोग करें. शराब पीकर वाहन चलाने और ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई होगी. कोहरे में अचानक ब्रेक लगाने से बचें और वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर जरूर लगवाएं. किसी भी असुविधा या ट्रैफिक जाम की सूचना देने के लिए पर्यटक ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9454457886 पर संपर्क कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT









