नंबर-1 और नमो…काशी में सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को दिया ये खास गिफ्ट

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) वाराणसी के लोगों शनिवार को एक खास सौगात दिया. पीएम मोदी ने काशी में अंतरराष्ट्रीय…

यूपी तक

• 09:36 AM • 23 Sep 2023

follow google news

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) वाराणसी के लोगों शनिवार को एक खास सौगात दिया. पीएम मोदी ने काशी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी. इस खास मौके पर देश के दिग्गज क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर,कपिल देव, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर भी मौजूद रहे. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खास गिफ्ट भी दिया.

यह भी पढ़ें...

वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री मोदी को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की. इस जर्सी में नंबर – 1 के साथा नमो लिखा था.

वहीं स्टेडियम का उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए  यह क्रिकेट स्टेडियम वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि, वाराणसी में आज एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है. ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी के लिए बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान जैसा होगा. ये स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इसमें एक साथ 30,000 से अधिक लोग बैठकर मैच देख पाएंगे.’

पीएम मोदी ने काशी में आगे कहा कि, ‘आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं जब चंद्रमा के शिव शक्ति बिंदु तक पहुंचने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है. शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था. एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा स्थान मेरी काशी में है.’

खास होगा काशी का स्टेडियम

बता दें कि वाराणसी के गंजारी में पीएम 451 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. गंजारी में बनने जा रहा यह स्टेडियम अपने आप में बहुत अनूठा होगा. क्योंकि स्टेडियम को भगवान शिव से जुड़ी वस्तुओं की थीम पर बनाया जा रहा है.स्टेडिमय के बाहर विशाल त्रिशूल बनाए जा रहे हैं, जिन पर फ्लड लाइट लगाई जाएंगी. स्टेडियम की मुख्य बिल्डिग भगवान शिव के डमरू की तरह बनाया जा रहा है. वहीं, स्टेडिमय का एंट्री को बेलपत्र की तरह बनाया जा रहा है.

    follow whatsapp