सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीआई लिमिटेड ने यंग प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 215 रिक्त पदों को भरा जाएगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है, जिसके बाद योग्य अभ्यर्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
ADVERTISEMENT
कितने पदों पर होगी भर्ती
आईटीआई लिमिटेड के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यंग प्रोफेशनल कैटेगरी के अंतर्गत ग्रेजुएट, टेक्नीशियन और ऑपरेटर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. आवेदन शुरू होते ही इच्छुक और योग्य उम्मीदवार itiltd.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा बढियां वेतन
इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार वेतन दिया जाएगा. यंग प्रोफेशनल ग्रेजुएट पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. इसके अलावा यंग प्रोफेशनल टेक्नीशियन पद पर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को 35 हजार रुपये प्रतिमाह, जबकि यंग प्रोफेशनल ऑपरेटर पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा .
दो चरणों में पूरी होगी चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन कुल दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन कर वेटेज के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के एसेसमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस प्रक्रिया के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और सूची में शामिल उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आईटीआई लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.itiltd.in पर जाएं.
होमपेज पर मौजूद Career सेक्शन पर क्लिक करें.
संबंधित भर्ती के आवेदन लिंक को खोलें.
मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
सभी जानकारी सही से भरने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें
भर्ती से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा और अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.
यह भी पढ़ें: यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन की उम्मीद पर भारी पड़ता ओवर एज होने का संकट! इस परेशानी की पूरी कहानी
ADVERTISEMENT









