देव दीपावली: काशी के घाटों पर जगमगाए 25 लाख से अधिक दीए, CM योगी बोले- ये सनातन आस्था की अखंड ज्योति

अविनाशी काशी में देव दीपावली का भव्य उत्सव! गंगा घाटों पर 25 लाख से अधिक दीये प्रज्वलित किए गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामराज्य की मर्यादा बताया. चेत सिंह घाट पर लाइट एंड लेजर शो का आयोजन.

Dev Deepawali Kashi, Varanasi Ghats

यूपी तक

05 Nov 2025 (अपडेटेड: 05 Nov 2025, 09:16 PM)

follow google news

धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी काशी (वाराणसी) में बुधवार को देव दीपावली का भव्य उत्सव मनाया गया. इस पावन अवसर पर गंगा नदी के किनारे बने सभी घाटों पर 25 लाख से अधिक दीये जलाए गए. इससे पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठा. काशी में इस दौरान 'हर हर महादेव' के जयकारों के बीच अलौकिक दृश्य देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गंगा घाटों पर आयोजित देव दीपावली के भव्य समारोह में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें...

CM योगी ने दी देव दीपावली की शुभकामनाएं

शाम 5:15 बजे के बाद काशी के घाट और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर सहित पूरे शहर में मिट्टी के दीयों को प्रज्वलित किया गया.सीएम योगी ने इस अवसर की तस्वीरें साझा करते हुए अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, देव दीपावली की पुण्य बेला पर आज अविनाशी काशी में प्रज्वलित प्रथम दीप... यह दीप सनातन आस्था की अखंड ज्योति और रामराज्य की शाश्वत मर्यादा का प्रतीक है. बाबा विश्वनाथ की जय!'

सीएम योगी ने सभी प्रदेशवासियों को देव दीपावली के पवित्र पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दीं.

चेत सिंह घाट पर लाइट एंड लेजर शो

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि गंगा आरती ने घाटों को मंत्रोच्चार और जगमगाते दीयों से भर दिया. इस दौरान वाराणसी के चेत सिंह घाट पर शाम 6:15 बजे से रात 8:45 बजे तक तीन चरणों में एक भव्य लाइट एंड लेजर शो का आयोजन किया गया. इस शो में प्रकाश, ध्वनि और 3D प्रभावों के माध्यम से काशी की पौराणिक कथाओं, आध्यात्मिकता और संस्कृति को दर्शाया गया.

 

    follow whatsapp