PCS अफसर ज्योति मौर्य की कहानी में ट्विस्ट, शादी की इस निशानी से सामने आए नए दावे, कौन सच्चा?

Jyoti Maurya News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. मगर दोनों की कहानी किसी…

आनंद राज

• 04:58 AM • 05 Jul 2023

follow google news

Jyoti Maurya News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. मगर दोनों की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. यूपी के बनारस की रहने वालीं ज्योति मौर्य एक बेहद साधारण परिवार से आती हैं. उनके पिता की अपनी एक चक्की की दुकान है. वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थीं, लेकिन पिता ने ग्रेजुएशन करने के बाद अपनी बेटी की शादी साल 2010 में आलोक मौर्य से कर दी थी. चर्चा है कि आलोक से शादी के बाद जब ज्योति अपने ससुराल पहुंचीं तो पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लखा कर कुछ अच्छा बनाने का बीड़ा उठाया. यानी आप कह सकते हैं कि कुछ हद तक दोनों की कहानी अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम की तरह है. वहीं, इस बीच ज्योति ने अपनी शादी का कार्ड मीडिया के सामने रखा है, जिसे आलोक ने फर्जी बता दिया है. खबर में आगे पढ़िए आखिर क्या है पूरा माजरा?

यह भी पढ़ें...

सबसे पहलके जानिए ज्योति मौर्य की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वालीं ज्योति मौर्य के पिता एक छोटी सी चक्की की दुकान चलाते हैं, जिस पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. ज्योति की शादी तब हुई जब वह ग्रेजुएशन कर रही थीं. बता दें कि साल 2010 में ज्योति मौर्य की शादी हुई और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने ग्रेजुएशन पूरा होती है, उन्हें प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई. क्योंकि ज्योति पढ़ने में बहुत अच्छी थीं. फिर साल 2015 में पीसीएस में ज्योति का चयन हुआ. 2015 की पीसीएस परीक्षा में उन्होंने 16वीं रैंक हासिल की.

वर्तमान में ज्योति बरेली में हैं तैनात

कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में वह बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. ऐसा बताया गया है कि जब ज्योति मौर्य सफल हुईं तो उन्होंने इसका श्रेय अपने ससुर और पति को दिया था. पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं. ज्योति मौर्य की शादी के बाद उन्हें जुड़वा बेटियां भी हुईं, जो मौजूदा समय में उनके साथ रह रही हैं.

ये है आलोक मौर्य की कहानी

वहीं, अगर ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य के बात करें, तो वह मोरिया प्रयागराज के रहने वाले हैं. उनके पिता पेशे से अध्यापक थे, जो कौशांबी में रिटायर होने के बाद प्रयागराज में ही अपना आवास बनाकर रहने लगे. आलोक मौर्य ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में ही रहकर की. ग्रेजुएशन भी यहीं पर किया और परीक्षा की तैयारियां कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, इन्होंने पहली नौकरी अपनी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर पाई थी. उसी दौरान इन्होंने पुलिस विभाग में भी नौकरी हासिल की, लेकिन किसी कारणवश वहां नहीं गए. मौजूदा समय में पंचायती राज विभाग, प्रतापगढ़ में आलोक कुमार मौर्य की पोस्टिंग है.

अब शादी का कार्ड हो रहा है वायरल

आलोक मौर्य और ज्योति मौर्या के विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है, जिसमें एक शादी का कार्ड ज्योति ने मीडिया के सामने दिया है. शादी के कार्ड के अनुसार, तब आलोक मौर्य ने अपने आपको ग्राम पंचायत अधिकारी के तौर पर दिखाया था. वहीं, ज्योति का कहना है कि उनके पति ने उनसे अधिकारी बता कर शादी की थी, लेकिन सच्चाई कुछ और निकली.

वहीं, ज्योति के पति आलोक मौर्या का कहना है, “यह कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया है. क्योंकि जब शादी हुई तब यह अध्यापिका नहीं थीं, सिर्फ पढ़ रही थीं. कार्ड पूरी तरीके से झूठा है.” आलोक मोरिया का यह भी कहना है कि उनकी पत्नी पास कोई एलिमेंट नहीं है, इसलिए उनपर इल्जाम लगाने के लिए शादी के कार्ड को एक जरिया बनाया जा रहा है. आलोक के अनुसार, शादी के कार्ड पर तारीख, दिन, नाम, पता तो सही है लेकिन उनके नाम की नीचे लिखा गया ग्राम पंचायत अधिकारी गलत है.

    follow whatsapp