हापुड़ में दूसरी युवती की वजह से पति-पत्नी के बीच कलेश, महिला ने सुनाई अपनी पीड़ा

Hapur News: आपने अक्सर पति-पत्नी और 'वो' के कई मामले सुने होंगे. आपको बता दें कि इसी कड़ी में एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सामने आया है.

देवेंद्र शर्मा

• 01:29 PM • 08 Jul 2024

follow google news

Hapur News: आपने अक्सर पति-पत्नी और 'वो' के कई मामले सुने होंगे. आपको बता दें कि इसी कड़ी में एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सामने आया है. प्राप्त जानकार के अनुसार, यहां हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र में पति-पत्नी और 'वो' लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि पति-पत्नी के बीच मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, घटना को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस तीनों को थाने ले आई. 

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

दरअसल, यहां पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथ प्रेमिका के साथ पकड़ा लिया. पुलिस की मौजूदगी में पति-पत्नी के बीच मारपीट हो गई और दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ भी मारे. दरअसल, पुलिस को साथ लेकर महिला अपनी पति और उसकी प्रेमिका के पास पहुंची थी. महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार लगाई है. 

 

 

महिला ने क्या बताया?

पीड़ित  महिला ने बताया कि उसके पति के तीन साल से एक दूसरी लड़की से अवैध संबंध हैं. इसकी वजह से उसने उसे छोड़ रखा है. पति के दूसरी युवती से अवैध संबंध होने की शिकायत महिला ने पुलिस में की थी, लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई. महिला का दावा है कि उसके पति ने उस महिला का अबॉर्शन भी कराया है, जिसके साथ वह तीन साल से रह रहा है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस पति-पत्नी और युवती को थाने ले आई.

 

 

    follow whatsapp