बरेली के एक युवक को सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी भारी पड़ गया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि युवक ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद कुछ संगठनों ने पुलिस से युवक से शिकायत की थी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि बरेली के सरौली गांव के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बद कुछ संगठनों ने पोस्ट का स्क्रीनशाट ट्वीट कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं इस मामले में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र सिरौली में फेसबुक पर नीलेश राय नाम से एक आइडी बनी है. संबंधित आइडी पर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई. आरोप है कि युवक ने यह हरकत धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के उद्देश्य से की. संबंधित फेसबुक आइडी के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची. पता चला कि आरोपित का असल नाम धर्मेंद्र मौर्य उर्फ घनश्याम है. उन्होंने का बताया कि धारा 295 और आई एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि इन दिनों त्योहारी सीजन पर इंटरनेट मीडिया की पुलिस लगातार निगरानी कर रही है. पुलिस प्रशासन ने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि लोग आपत्तिजनक पोस्ट से बचें.
पुलिस ने ये हिदायत दी है कि भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम कई ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं. कोई धार्मिक परंपराओं का भी मजाक बनाया जा रहा है. इस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं और आगे भी फॉरवर्ड कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने इस तरह के पोस्ट पर टिप्पणी करने पोस्ट करने और इन को आगे फॉरवर्ड करने के लिए अपील की है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में 15 फीट का गड्ढा देखा क्या? PM मोदी ने किया था इसका उद्घाटन
ADVERTISEMENT
