उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर खतरनाक मोड़ ले रहा है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच अब आसमान से आफत बरसने की तैयारी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों (10 जनवरी सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक) के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में ट्रिपल अटैक यानी घना कोहरा, बिजली की कड़क और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी से लेकर बुंदेलखंड तक कुदरत का कहर आम जनजीवन की रफ्तार थामने के लिए तैयार खड़ा है.
ADVERTISEMENT
कोहरे का येलो अलर्ट- शून्य हो सकती है विजिबिलिटी
प्रदेश के लगभग 40 जिलों में घने कोहरे की संभावना है, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है.
प्रभावित क्षेत्र: नोएडा (गौतम बुद्ध नगर), गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर नगर और देहात, आगरा, झांसी, और ललितपुर.
अन्य जिले: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और महोबा.
ओलावृष्टि की चेतावनी- किसानों की बढ़ी चिंता
मौसम विभाग ने कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना व्यक्त की है, जो रबी की फसलों के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
प्रमुख जिले: बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और इनके आसपास के इलाके। यहाँ 'येलो अलर्ट' के साथ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
तड़ित-झंझावात- कड़केगी बिजली
पश्चिमी यूपी और रुहेलखंड के इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है.
प्रभावित जिले: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल.
ADVERTISEMENT









