सरधना के कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. जहां एक ओर राजनीतिक दल और पीड़ित परिवार इंसाफ की मांग को लेकर अड़े हैं, वहीं दूसरी ओर आरोपी पारस राजपूत के पड़ोसियों ने एक ऐसा दावा किया है जो इस पूरी घटना की दिशा बदल सकता है.
ADVERTISEMENT
आरोपी के घर पर सन्नाटा, पड़ोसियों का बड़ा दावा
जब यूपी Tak की टीम आरोपी पारस राजपूत के घर पहुंची, तो वहां ताले लटके मिले और पूरा परिवार फरार था. पारस के एक पड़ोसी ने कैमरे पर दावा किया कि पारस और उस लड़की के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पड़ोसी का कहना है कि यह विवाद पहले भी हुआ था जिसके बाद गांव में पंचायत बैठी थी और समझौता कराने के लिए लड़के पक्ष ने लड़की वालों को 50000 रुपये भी दिए थे.
पड़ोसा का दावा- पारस ने नहीं, बेटी ने ही की हत्या
पड़ोसी ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि महिला की हत्या पारस ने नहीं, बल्कि खुद उसकी बेटी ने की है. दावे के अनुसार जब मां ने अपनी बेटी को लड़के के साथ जाने से रोका और उसे पकड़ने की कोशिश की तो बेटी ने खुद को छुड़ाने के लिए मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके अलावा पड़ोसी ने यह भी दावा किया कि पारस अभी नाबालिग जबकि लड़की बालिग है.
यहां नीचे दी गई वीडियो रिपोर्ट में देखिए इस सनसनीखेज मामला का अलग एंगल
गांव में तनाव और सियासी हलचल
घटना के बाद से कपसाड़ गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर गांव को सील कर दिया गया है. सपा विधायक अतुल प्रधान और अन्य नेता गांव के बाहर धरने पर बैठे हैं और पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक महिला अपनी बेटी के साथ खेत पर जा रही थी. आरोप है कि तभी गांव का ही रहने वाला पारस अपने साथियों के साथ वहां आ धमका. आरोपियों ने हथियारों के बल पर अनुसूचित जाति की उस लड़की को किडनैप कर लिया. जब मां ने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की और बदमाशों का विरोध किया तो उन पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया गया. मां को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी लड़की को लेकर फरार हो गए. वहीं लड़की की मां की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद से ही पीड़ित परिवार अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक लड़की की सुरक्षित वापसी और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक महिला का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
नोट: यह जानकारी वीडियो में दिखाए गए दूसरे पक्ष के दावों पर आधारित है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: नेहा से नहीं संभला शादी से बाहर वाले इश्क का खुमार! पति सनी को पिलाई शराब और फिर... रूह कंपाने वाली वारदात
ADVERTISEMENT









