नेहा से नहीं संभला शादी से बाहर वाले इश्क का खुमार! पति सनी को पिलाई शराब और फिर... रूह कंपाने वाली वारदात

संभल के जुनावई में प्रेम प्रसंग के चलते एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को पेड़ से लटका दिया. बता दें कि पुलिस जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अनूप कुमार

09 Jan 2026 (अपडेटेड: 09 Jan 2026, 05:37 PM)

follow google news

Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाए. संभल जनपद के जुनावई थाना क्षेत्र में हुई एक चौंकाने वाली हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है. यहां पुलिस ने खुलासा किया कि पत्नी नेहा गौतम ने अपने प्रेमी रंजीत और भाई महादेव के साथ मिलकर अपने ही पति सनी की हत्या की और शव को जंगल में पेड़ से लटका दिया. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस मामले का पर्दाफाश किया और हत्या के मास्टरमाइंड दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यही नहीं उन्होंने जांच टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

2 जनवरी की सुबह थाना क्षेत्र जुनावई में उस समय सनसनी फैल गई जब जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.  सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और गहन जांच शुरू की गई. शुरुआती तौर पर मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो गया कि युवक की हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान कर मामले की कड़ियां जोड़नी शुरू कीं.

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक सनी जनपद एटा का रहने वाला था. पूछताछ और सबूतों के आधार पर यह भी खुलासा हुआ कि उसकी पत्नी नेहा का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. सनी इस रिश्ते में बाधा बन रहा था, जिसको रास्ते से हटाने के लिए नेहा ने अपने प्रेमी रंजीत और भाई महादेव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया. 

साजिश और हत्या का तरीका

पुलिस के अनुसार, नेहा ने अपने रंजीत और महादेव के साथ मिलकर पति को अत्यधिक शराब पिलाई. शराब के प्रभाव में बेसुध हुए पति को नेहा और उसके साथी ने गला दबाकर मार डाला. हत्या के बाद शव को छुपाने और हत्या को आत्महत्या जैसा दिखाने की योजना बनाई गई.

माचिस न मिलने पर बदल गया प्लान

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी शव को जंगल में जला देना चाहते थे ताकि कोई सबूत न बचे. लेकिन माचिस न मिलने के कारण उन्होंने शव को फंदे से पेड़ पर लटका दिया. पुलिस के अनुसार, यह योजना सनी की हत्या को आत्महत्या के रूप में दिखाने के लिए की गई थी.

पुलिस की जांच 

पुलिस ने घटनास्थल और सबूतों की आधार पर नेहा, रंजीत और महादेव को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने इस सफल खुलासे के लिए टीम की सराहना करते हुए 10 हजार रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: कंधे दबाए, जबरन बेड पर लिटाया... 17 साल की शूटर के साथ कोच ने 5 स्टार होटल के कमरे में बहुत गलत किया

    follow whatsapp