कैंसर पीड़ित की हो गई थी बाइक चोरी, नहीं मिलने पर आगरा पुलिस ने जो किया, मुस्कुराएंगे आप!

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में कैंसर से जंग लड़ रहे मरीज के लिए पुलिस ने वो कदम उठाया, जिसे जान आप के चेहरे…

अरविंद शर्मा

• 07:13 AM • 12 Aug 2023

follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में कैंसर से जंग लड़ रहे मरीज के लिए पुलिस ने वो कदम उठाया, जिसे जान आप के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी और आप भी कहेंगे ‘गुड वर्क’ आगरा पुलिस. दरअसल आगरा में कैंसर से जंग लड़ रहा एक गरीब इन दिनों काफी मुश्किल में आ गया था. मगर आगरा पुलिस उसकी ये मुश्किल ऐसे दूर कर देगी, इसका अंदाजा उसे खुद नहीं होगा. हम आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.

यह भी पढ़ें...

कैंसर मरीज की हो गई थी बाइक चोरी 

दरअसल ये पूरा मामला आगरा के एम.एम.गेट थाना इलाके से सामने आया है. यहां करीब दो महीने पहले सिकंदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले सत्यप्रकाश कैंसर की थेरेपी कराने के लिए सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आए हुए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज परिसर में इलाज करवाने के दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई थी.  

मिली जानकारी के मुताबिक, सत्यप्रकाश ने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. पुलिस ने केस दर्ज करके बाइक को खोजना शुरू किया. 2 महीने तक बाइक चोर की तलाश की गई. मगर पुलिस बाइक चोर तक नहीं पहुंच पाई.  

सत्यप्रकाश को हो रही थी काफी परेशानी

मिली जानकारी के मुताबिक, सत्यप्रकाश जब भी थेरेपी कराने के लिए मेडिकल कॉलेज आता, वह अपनी बाइक के बारे में पूछने के लिए पुलिस स्टेशन जरूर जाता. दरअसल पहले वह अपना इलाज करवाने के लिए बाइक से आता था. मगर बाइक नहीं होने से उसे काफी परेशानी हो रही थी.  

पुलिस ने उठाया ये कदम

सत्यप्रकाश की हालत देखकर पुलिस भी परेशान थी. ऐसे में जब बाइक मिलने का कोई तरीका नहीं दिखा तो पुलिसकर्मियों ने आपस में मिलकर फैसला किया कि सत्यप्रकाश को बाइक दिलानी है. मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए पुलिस कर्मियों ने वेतन से चंदा जमा किया और कैंसर से पीड़ित मरीज सत्यप्रकाश को 35 हजार रुपये की बाइक दिलवा दी. फिलहाल ये मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

    follow whatsapp