“देख तेरे बगैर मर जाऊंगा’, हर चप्पल पर मनचला ये कहता रहा और लड़कियों बरसाती गई, वीडियो वायरल
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में मनचले का दो लड़कियों से आई लव यू (I Love You) बोलना भारी पड़ गया. दोनों लड़कियों के…
ADVERTISEMENT

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में मनचले का दो लड़कियों से आई लव यू (I Love You) बोलना भारी पड़ गया. दोनों लड़कियों के कानों तक जैसे ही मनचले की आई लव यू की आवाज पहुंची, लड़कियों ने फौरन अपनी चप्पल उतारी और मनचले पर चप्पलों की ताबड़तोड़ बरसात कर दी. सबसे हैरान कर देने वाली बात थी कि मनचले पर लड़कियों की चप्पलों का भी कोई असर नहीं हुआ. जब लड़कियों उसे चप्पल मार रही थी तब भी वह कर रहा था कि ‘देख तेरे बगैर मैं मर जाऊंगा’
चप्पल और थप्पड़ों की कर दी बरसात पर मनचले पर नहीं पड़ा कोई फर्क
दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा के पॉश कॉलोनी कमला नगर से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां लड़कियों ने एक मनचले की बीच सड़क पर ही पिटाई करनी शुरू कर दी. लड़कियों ने मनचले पर दनादन चप्पल और थप्पड़ बरसाए.
मगर हर थप्पड़ और हर चप्पल के बाद मनचला युवक बस यही कहता “देख तेरे बगैर मैं मर जाऊंगा.” मानों की लड़कियों के चप्पल और थप्पड़ों का उस पर कोई असर ही नहीं पड़ा रहा हो. मनचले की ये बात सुन लड़कियों और भड़क जाती. इस दौरान एक लड़की ने मनचले को मारते हुए कहा कि अब तू मर.
यह भी पढ़ें...
आधे घंटे तक पीटा मनचला
मिली जानकारी के मुताबिक, बीच सड़क पर लड़कियों ने करीब 30 मिनट तक मनचले को पीटा. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. इस दौरान मनचला युवक सिर्फ ये ही कहता रहा कि देख तेरे बगैर मैं मर जाऊंगा.
पुलिस ने किया केस दर्ज
बता दें कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने भी एक्शन लिया है. पुलिस ने लड़कियों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी जा रही है.