Saharanpur News: सहारनपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. आरोप यह है कि मृतक अपनी पत्नी से परेशान था क्योंकि उसका किसी अन्य शख्स से अफेयर चल रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ ससुराल में किसी को बताए बिना मायके चली गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
यह घटना सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के मोहल्ला बड़तला यादगार की है. यहां बुधवार देर रात एक युवक ने घरेलू विवाद से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोनू जायसवाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मोनू की अपनी पत्नी शीतल के साथ अक्सर कहासुनी होती रहती थी. आरोप है कि बुधवार शाम भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके कुछ देर बाद मोनू ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली.
जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा, जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया. सूचना पर थाना मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच कर जरूरी साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था, जिसको लेकर पति बार-बार मना करता था. इसी बात को लेकर इनमें लड़ाई झगड़ा भी होता था.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक ने पीछे से पकड़ जिस महिला के साथ की अश्लील हरकत उन्होंने क्या बताया?
मृतक के रिश्तेदार मुकेश ने इस आत्महत्या को संदेहास्पद बताया है. उसका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है, क्योंकि शव के पैर जमीन से काफी ऊपर थे. मुकेश ने आरोप लगाया कि शीतल अपने पति को अक्सर उसे प्रताड़ित करती थी. पुलिस बुलाकर पिटवाती थी. अब घटना के बाद वह मेरठ चली गई है. परिजनों की मांग है कि शीतल से सख्ती से पूछताछ की जाए और निष्पक्ष जांच हो. स्थानीय लोगों के अनुसार, मोनू एक शांत और मिलनसार युवक था, लेकिन पिछले कुछ समय से तनाव में रहता था. उसकी शादी को 10 साल हो चुके थे और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं.
एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT
