मुरादाबाद में युवक ने पीछे से पकड़ जिस महिला के साथ की अश्लील हरकत उन्होंने क्या बताया?
मुरादाबाद में बुर्का पहनी महिला के साथ हुई अश्लील हरकत के बाद पीड़िता ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जताया. आरोपी आदिल सैफी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पहले भी कर चुका है ऐसी हरकतें.
ADVERTISEMENT

1/7
मुरादाबाद के डिप्टी गंज इलाके में बुर्का पहने एक महिला के साथ सरेआम की गई अश्लील हरकत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था. यह घटना न सिर्फ डरावनी है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है.

2/7
पीड़ित महिला ने बताया कि वह शाम करीब 6 बजे सब्जी लेकर घर लौट रही थी. जैसे ही वह गोल कोठी के पास पहुंची, एक युवक ने पीछे से आकर उसे जबरन पकड़ लिया. घटना से वह पूरी तरह घबरा गई, लेकिन हिम्मत करके खुद को छुड़ाया और तुरंत थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई.

3/7
पीड़िता ने स्पष्ट किया कि उसने मन बना लिया था कि ऐसे शख्स को सजा दिलाकर ही रहेगी. वह चुप न रहकर न्याय के लिए आवाज उठाने का फैसला किया.

4/7
पीड़िता ने मुरादाबाद पुलिस की तेज कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अब उसे भरोसा है कि महिलाओं की आवाज भी सुनी जाती है और उन्हें न्याय मिल सकता है.

5/7
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी आदिल सैफी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे तलाशना शुरू किया. सोमवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

6/7
जांच में सामने आया कि आदिल सैफी पहले भी इसी तरह की हरकत कर चुका है. उसका एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक अन्य लड़की से छेड़छाड़ करता दिख रहा है. इससे साफ है कि वह आदतन अपराधी है.

7/7
पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित पीड़ितों से सामने आने की अपील की गई है, ताकि आरोपी के खिलाफ और भी ठोस कार्रवाई की जा सके.