UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में अचानक एक युवती थाने आ गई. थाने में मौजुद पुलिसकर्मियों ने युवती से थाने आने का कारण पूछा? मगर युवती ने साफ कहा कि उसे तो सिर्फ कप्तान साहब यानी कोतवाल से ही मिलना है. तभी वहां कोतवाल भी आ गए. इस दौरान युवती ने जो किया, उसे देख सभी दंग रह गए.
ADVERTISEMENT
युवती ने थानेदार के सामने अपना आधार कार्ड रखा और उनसे कहा कि वह आज पूरे 18 साल की हो गई है. अब उसकी फटाफट शादी करवा दो. युवती की ये बात सुन सभी पुलिसकर्मी सन्न रह गए. महिला पुलिसकर्मी आगे आईं और युवती को समझाने की काफी कोशिश की. मगर युवती ने किसी की एक नहीं सुनी. फिर जब पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाया, तब जाकर युवती को समझाया जा सका.
‘मेरी शादी करवा दो’
ये पूरा मामला रामपुर के अजीम नगर थाने से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार दोपहर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती थाने पहुंची. युवती को थाने में देख महिला कांस्टेबल ने उसे थाने आने की वजह पूछी तो युवती ने कहा उसे कोतवाल साहब से बात करनी है.
थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने में भी युवती से उसके थाने आने का कारण जानना चाहा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. करीब 10 मिनट के बाद कोतवाल साहब भी थाने पहुंच गए. जैसे ही कोतवाल आए, युवती ने उन्हें फौरन अपना आधार कार्ड दिखाया और उनसे कहा कि आज वह 18 साल की हो गई है. अब मेरी शादी करवा दीजिए.
‘मेरे परिवार वालों को मेरी चिंता नहीं’
इस दौरान युवती ने अपने परिवार वालों पर आरोप भी लगाए. युवती ने कहा कि उसके परिजनों को उसकी चिंता नहीं है. अब वह 18 साल की हो गई है. ऐसे में उसकी शादी करवादी जाए. युवती ने कहा कि उसका अभी तक कोई रिश्ता भी नहीं आया है. युवती ने पुलिस से कहा कि पुलिस परिजनों के ऊपर दबाव बनाए और उसकी जल्द से जल्द शादी करवा दी जाए.
युवती के परिजन भी थाने पहुंच गए
बता दें कि युवती की बात सुनकर कोतवाल ने उसे हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया और उसे शांत किया. फिर इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से बात की. पुलिस ने युवती से उसके घर वालों का नंबर लेकर उनसे संपर्क किया. कुछ देर के अंदर ही युवती के परिजन अजीम नगर थाने पहुंच गए। घर वालों ने जल्दी शादी कराने का आश्वासन दिया तो युवती घर जाने को तैयार हो गई. फिलहाल युवती को उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है और ये मामला चर्चाओं में आ गया हैं.
ADVERTISEMENT