जयमाल के बाद दुल्हन को दूल्हा लगा काला और…, रामपुर की इस शादी में तो हद ही हो गई
रामपुर में एक शादी में जमकर विवाद हो गया. दरअसल दूल्हा-दुल्हन ने मंच पर एक-दूसरे को जयमाला भी पहना दी. मगर तभी वहां दुल्हन पक्ष के लोगों में दूल्हे के काला होने की चर्चाएं होने लगी.
ADVERTISEMENT

Rampur News
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने वाला शख्स अपने परिजनों और दोस्तों के संग बारात लेकर अपनी दूल्हन को लेकर के लिए पहुंचा. दुल्हन पक्ष के लोगों ने भी बारात का खूब स्वागत-सत्कार किया. धूम-धाम से दूल्हा घोड़ी चढ़ा और बारात निकाली गई.









