भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह का जादू एक बार फिर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले पवन सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह एक नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में पवन सिंह मिस्ट्री गर्ल के कंधे पर हाथ रखे खड़े दिखाई दे रहे हैं. दोनों का क्लोज बॉन्ड फैंस को भी इम्प्रेस कर रहा है. इस तस्वीर को देख फैंस के बीच कयासों का दौर शुरू हो गया है. हर कोई बस यही पूछ रहा है कि आखिर पवन सिंह के साथ दिख रही ये मिस्ट्री गर्ल कौन है.
ADVERTISEMENT
कौन है ये मिस्ट्री गर्ल
पवन सिंह के साथ तस्वीर में दिखने वाली जिस मिस्ट्री गर्ल की चर्चा हर तरफ हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि महिमा सिंह हैं. उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली महिमा सिंह हैं जल्द पवन सिंह के साथ उनके किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट में देखने को मिलेंगी. महिमा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल और म्यूजिक वीडियो आर्टिस्ट के तौर पर की थी. वह इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं जहां उनके 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और रील वीडियो के लिए सुर्खियों में रहती हैं.
महिमा पवन सिंह के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के जरिए भोजपुरी जगत में एक बड़ा कदम रखने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में पवन और महिमा की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग इतनी जबरदस्त दिख रही है कि दर्शकों ने अभी से इस जोड़ी को सुपरहिट करार दे दिया है. वहीं पवन सिंह के साथ काम करने को लेकर महिमा ने कहा कि पावरस्टार के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है. बता दें कि पवन सिंह जल्द ही एक धमाकेदार भोजपुरी फिल्म में नजर आने वाले हैं. हालांकि इस फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है. लेकिन फिल्म का भव्य मुहूर्त हाल ही में संपन्न हो चुका है. ऐसे में महिमा सिंह के साथ वायरल हुई उनकी इस तस्वीर ने फैंस की बेताबी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार पवन सिंह कर रहे थे फिल्म शूटिंग तभी वहां पहुंच गए बाहुबली धनंजय सिंह... चर्चा में आ गई ये बात
ADVERTISEMENT









