RO-ARO Exam: उत्तर प्रदेश में पिछले पेपर लीक के कथित आरोपों के बीच यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. इसके बावजूद युवाओं का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी में पुलिस भर्ती से पहले 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 यानी RO/ARO एग्जाम का पेपर कथित तौर पर लीक होने का दावा कर प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच प्रयागराज में प्रदर्शन स्थल से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स और युवाओं को दौड़ाती नजर आ रही है.
ADVERTISEMENT
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. आपको बता दें कि यूपी सरकार ने RO/ARO एग्जाम में गड़बड़ियों के आरोपों की जांच कराने का भी फैसला लिया है. इसके लिए अभ्यर्थियों से 27 फरवरी तक पेपर से जुड़ी तमाम आपत्तियां मंगाई गई हैं. UPPSC की आरओ-एआरओ की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने दावा किया कि परीक्षा होने से पहले ही पेपर लीक हो गया था. इसके पक्ष में सोशल मीडिया पर तमाम सबूत भी पेश किए जा रहे हैं.
कार्मिक और नियुक्ति विभाग ने मंगाई शिकायतें
अभ्यर्थियों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए इस मामले से जुड़ी शिकायतों को जांच के लिए मंगाया जा रहा है. कर्मिक और नियुक्ति विभाग ने अभ्यर्थियों से कहा कि वे अपने नाम और पते के अलावा सूबतों के साथ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इन शिकायतों को कार्मिक और नियुक्ति विभाग की ई-मेल आईडी secyappoint@nic.in पर भेजा जा सकता है.
ADVERTISEMENT
