प्रयागराज के कल्याण ज्वैलर्स शोरूम में लाखों के गहने चोरी का मामला सामने आया है. इस शोरूम में महिलाओं का एक ग्रुप गहना खरीदने के बहाने आया था. लेकिन जैसे ही शोरूम का सेल्समैन गहना दिखाने में बिजी हुआ इन महिलाओं ने धीरे से ईयररिंग से भरा डिस्प्ले गायब कर दिया. हैरानी की बात ये है कि ये महिलाएं दुकान से 14 लाख का गहना लेकर चलती बनीं और किसी को इसकी खबर भी नहीं हुई. लेकिन पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस अब इन महिला चोरों की तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT
शॉल के भीतर गहना चुराकर चलती बनीं महिलाएं
कल्याण ज्वैलर्स शोरूम में एक साथ चार महिलाएं ग्राहक बनकर आई थीं. इस दौरान महिलाएं हंस-हंसकर बात कर रही थीं जिससे सेल्समैन उनकी बातों में आ गया और उसे लगा कि ये महिलाएं सच में गहना खरीदने आईं हैं. ऐसे में जब सेल्समैन उन्हें गहने दिखाने में व्यस्त था तभी मौका पाकर एक महिला ने सोने की ईयररिंग्स से भरा पूरा डिस्प्ले पैड ही उठा लिया. इस दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें यह साफ दिख रहा है कि महिला ने बड़ी चालाकी से वह पैड अपनी बगल में बैठी दूसरी महिला को पास कर दिया जिसने उसे तुरंत अपने शॉल के भीतर छिपा लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी महिलाएं आराम से शोरूम से बाहर निकल गईं.
कैसे पता लगी चोरी की बात
चोरी की भनक शोरूम प्रबंधन को तब लगी जब शाम को गहनों के स्टॉक का मिलान किया गया. इस दौरान एक डिस्प्ले पैड कम मिलने पर हड़कंप मच गया. जब शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो महिलाओं की इस करतूत का पर्दाफाश हुआ. फुटेज के अनुसार महिलाएं शोरूम के अंदर सिर्फ 14 मिनट रुकी थीं और इसी दौरान उन्होंने 14 लाख की चपत लगा दी.
इस मामले में शोरूम मैनेजर की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सिविल लाइंस थाना प्रभारी राम आश्रय यादव ने बताया कि पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं. शोरूम के अंदर के फुटेज के साथ-साथ सड़क पर लगे अन्य कैमरों को भी खंगाला जा रहा है ताकि महिलाओं के आने-जाने के रूट का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: करोड़ों की कीमत से बनारस में बनेगा 500 बेड वाला हाई-टेक अस्पताल, 8 मंजिला इमारत में इन बीमारियों का होगा इलाज
ADVERTISEMENT









