प्रयागराज से सूरत गई थी साली... जीजा ने अचानक की उससे शादी की डिमांड, सिरफिरे ने फिर सब खत्म कर दिया

Crime News: सूरत में दोहरा हत्याकांड.जीजा संदीप गौड़ ने पत्नी को डिवोर्स देकर साली ममता से शादी की मांग की. इनकार करने पर गुस्से में आकर उसने चाकू से हमला कर ममता और उसके भाई निश्चय कश्यप की हत्या कर दी.

आरोपी जीजा संदीप गौड़

यूपी तक

10 Oct 2025 (अपडेटेड: 10 Oct 2025, 04:51 PM)

follow google news

Crime News: प्रयागराज से सूरत अपने जीजा के घर अपनी मां और भाई के साथ गई ममता नामक युवती ने सोचा भी नहीं था कि वह कभी वापस नहीं आ पाएगी. हुआ ये कि ममता अपने भाई निश्चय कश्यप और मां शकुंतला कश्यप के साथ अपने एक भाई की शादी के लिए कपड़े खरीदने सूरत आई थी. बुधवार को ममता के जीजा संदीप गौड़ ने अचानक अपनी पत्नी को डिवोर्स देकर साली से शादी करने की डिमांड कर दी. यह बात सुन हर कोई हैरत में पड़ गया. जीजा की इस मांग को ममता ने ठुकरा दिया. आरोप है कि इसी बात से गुस्से में आए जीजा संदीप ने सास, साले और साली ममता पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात में ममता और निश्चय की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें...

इस घटना के बाद मृतक-भाई बहन की दो बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों बहनों की मां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं. इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर संदीप मौके से फरार हो गया था. बुधवार देर रात को करीबन 1:30 बजे उधना थाना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की. 

मृतक निश्चय कश्यप और ममता कश्यप की बहन प्रभा ने बताया कि 'वह दीदी को डिवोर्स देना चाहता था और मेरी छोटी बहन से जबरदस्ती शादी करना चाहता था. सब लोगों ने मना किया.  इसलिए उसने चाकू से हमला कर दिया.  मेरी बहन गांव में रहती है.  वह शॉपिंग करने के लिए भैया की शादी के लिए आई थी. अभी भी वह धमकी दे रहा था कि मारकर जेल चला जाऊंगा और आकर के तुम लोगों को भी मार दूंगा. मैं उनकी बड़ी साली लगती हूं. हम चाहते हैं कि वह हमेशा जेल में रहे. फांसी की सजा हो जाए.'

सूरत के डीसीपी डॉक्टर कानन देसाई ने बताया कि '8 अक्टूबर की रात पुलिस कंट्रोल को एक कॉल गया था कि साईं जलाराम सोसाइटी में एक घटना हुई है. जानकारी मिलते ही पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंच गई थी. दो लोग बहुत गंभीर रूप से घायल हुए थे. एक बुजुर्ग महिला को भी चोट पहुंची थी. एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था. डॉक्टर ने युवक-युवती को मृत घोषित कर दिया था. बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा है.'

उन्होंने आगे बताया, "पूरी घटना यह थी संदीप घनश्याम गौड़ अपनी साली के साथ शादी करना चाहता. उसने उनके घर वालों के सामने शादी करने की बात रखी थी. 4 तारीख को प्रयागराज से यह लोग शादी की खरीदी करने के लिए सूरत आए थे. रात को खरीदारी करने के बाद सब लोग घर में बैठे थे. उस वक्त संदीप ने उनसे उनकी बड़ी बेटी को डिवोर्स देकर शादी की बात कही थी.  तभी उसकी साली ने साफ मना कर दिया था. गुस्से में आकर संदीप ने साले, साली और सास पर चाकू से वार कर दिया. तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे." 

डीसीपी डॉक्टर कानन देसाई के अनुसार, "2021 में ममता सूरत आई थी और जॉब कर रह थी. जीजा साली दोनों साथ में जॉब करते थे. साथ में आते जाते थे. इस टाइम दोनों के बीच में अफेयर हुआ था. घर वालों को पता चलने पर साली को प्रयागराज भेज दिया गया था. अभी 8 तारीख को फिर से वही बात निकली थी. जीजा ने शादी की बात रखी और साली ने मना किया था. जिसके बाद जीजा ने साली, साले और सास पर चाकू से वार कर दिया था. दोहरे हत्याकांड सामने आते ही आरोपी को पकड़ लिया है. हत्या करने के बाद संदीप भाग गया था. पुलिस की चार टीम उसे पकड़ने के लिए तत्पर थीं. रात को 1:30 बजे उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी प्राइवेट कंपनी में फैशन डिजाइनिंग का काम करता था."

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में स्कूल के जर्जर गेट के नीचे दबकर 7 साल के इशू की मौत, रोते हुए छोटी बहन बोली- 'भाई उठते क्यों नहीं?'

    follow whatsapp