एक पंथ दो काज! गो तस्कर के बागों की हो रही थी कुर्की, पुलिसवाले उठाने लगे अमरूदों का लुत्फ

यूपी की योगी सरकार माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बता दें कि इसी क्रम में प्रयागराज के कुख्यात गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ…

पंकज श्रीवास्तव

• 05:36 AM • 22 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी की योगी सरकार माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि इसी क्रम में प्रयागराज के कुख्यात गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

मगर जब पुलिस मोहम्मद मुजफ्फर के कौशांबी स्थित बाग में कार्रवाई करने गई तो वहां एक अलग ही नजारा देखने को मिला.

बता दें कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी अमरूद के बाग की कुर्की करते रहे, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी बाग में अमरूदों का लुफ्त लेते नजर आए. 

इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने बाग से अमरूद बटोर कर तौलिए में भी भरे.

बता दें कि इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही हैं.

गौरतलब है कि इन दिनों गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर जेल में बंद है. जेल से ही उसने सपा के टिकट पर कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव भी जीता था

पूरी खबर यहां पढ़ें

    follow whatsapp