UP News: कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की ओर से आयोजित कथा में माहौल बनाने वाले संजय यादव (संजय यदुवंशी) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी इस सफलता के पीछे की एक लंबी कहानी है. फरीदाबाद की तंग गलियों से निकलकर लग्जरी गाड़ियों और शोहरत तक पहुंचने वाले संजय के सफर ने सबको हैरान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
फरीदाबाद में बीता बचपन, पिता चलाते थे ऑटो
संजय यादव के पिता सियाराम यादव साल 1995 से 2015 तक परिवार के साथ हरियाणा के फरीदाबाद में रहते थे. परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य थी और उनके पिता वहां ऑटो चलाकर परिवार का पेट पालते थे.
संजय का UPSC का सपना... सपना ही रह गया
संजय ने अपनी शुरुआती शिक्षा फरीदाबाद के नेहा कॉन्वेंट स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने हनुमत इंटर कॉलेज (धम्मौर) से 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की. 12वीं के बाद संजय आर्मी में जाना चाहते थे और उनका सपना UPSC पास करने का था. हालांकि, माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे अपने इस सपने को आगे नहीं बढ़ा सके.
स्मार्टफोन ने बदली किस्मत, कॉमेडी से शुरू हुआ था सफर
संजय के करियर में बड़ा बदलाव साल 2020 में आया जब उनके मौसा रमेश यादव ने उन्हें एक दिया. इसके बाद संजय ने यूट्यूब पर sanjayyadavcomedy नाम से चैनल बनाया और कॉमेडी वीडियो डालना शुरू किया. जब रील वायरल होने लगी और कॉमेडी चर्चित हुई, तो उनके बड़े भाई शिवा यादव भी उनके साथ जुड़ गए. पहचान भले ही कॉमेडी से मिली, लेकिन '108 पर लद के जाबा' गाने की सफलता ने उनका रुझान सिंगिंग की तरफ मोड़ दिया. आज वे सिंगिंग में भी वायरल हो रहे हैं और दोनों भाई साथ मिलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं.
सोशल मीडिया की कमाई से खरीदी थार और स्कॉर्पियो!
संजय यादव की सफलता का अंदाजा उनकी तरक्की से लगाया जा सकता है. यूट्यूब से आए पहले पैसों से उन्होंने एक रेंजर साइकिल खरीदी थी. इसके बाद कामयाबी का सिलसिला बढ़ता गया और साल 2023 में उन्होंने बुलेट खरीदी. साल 2025 में संजय और उनके भाई शिवा ने सोशल मीडिया की अपनी कमाई से एक स्कॉर्पियो और एक थार गाड़ी खरीदकर सबको चौंका दिया.
संजय के परिवार में और कौन-कौन है?
संजय चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी दो बहनें मोनिका और पुनीता फिलहाल ग्रेजुएशन (BA) के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं. फ़िलहाल संजय के पिता गांव में परिवार के साथ रहकर खेती-किसानी कर रहे हैं, जबकि उनके बेटे सोशल मीडिया की दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए बड़ा मौका...259 वनपाल पदों पर भर्ती शुरू, 4 फरवरी के पहले करें अप्लाई
ADVERTISEMENT









