उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सितम अभी थमने वाला नहीं है. मगर मौसम विभाग (IMD) ने 9 जनवरी के लिए ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में पड़ रही ठंड में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने इस बीच बताया है कि प्रदेश में किन-किन जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अत्यंत कोहरा रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रहने की आशंका है.
ADVERTISEMENT
अगले 24 घंटे- कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के मिलन से प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाने की प्रबल संभावना है. अगले 24 घंटों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी.
इन जिलों में छाई रहेगी घने कोहरे की चादर
9 जनवरी को जिन क्षेत्रों में कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा, उनमें ये जिलें शामिल हैं-
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं आसपास के इलाके.
यात्रियों और किसानों के लिए सलाह
कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है. इसलिए वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें और गति सीमा का ध्यान रखें. ट्रेन और हवाई उड़ानों पर भी इसका असर पड़ सकता है. बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतें. पाला पड़ने की संभावना को देखते हुए किसान अपनी फसलों में हल्की सिंचाई कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT









