प्रयागराज में संगम की रेती पर आस्था का सबसे बड़ा समागम माघ मेला शुरू हो चुका है. शनिवार को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. लेकिन इसी भक्तिमय माहौल के बीच कुछ ऐसे चेहरे भी सक्रिय थे जो धर्म की आड़ में ठगी का जाल बुन रहे थे. संगम तट पर पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोचा है. ये दोनों आरोपी साधुओं का फर्जी भेष बनाकर श्रद्धालुओं को शिकार बना रहे थे.
ADVERTISEMENT
डरा-धमकाकर वसूलते थे पैसे
ये दोनों आरोपी संगम क्षेत्र में साधुओं जैसा पहनावा पहनकर घूम रहे थे. ये भोले-भले श्रद्धालुओं को बीच रास्ते में रोकते थे, उन्हें डराते थे और फिर आशीर्वाद या पूजा-पाठ के नाम पर उनसे पैसे वसूलते थे. जब पुलिस को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ, तो संगम की रेती पर घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ के दौरान इन फर्जी बाबाओं की पोल खुल गई. जब पुलिस ने इनसे पहचान पत्र मांगा तो उनके पास कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं मिला. एक शख्स के पास जो मोबाइल मिला, वह भी जांच में फर्जी पाया गया.
आधार कार्ड मांगने पर ये पुलिस को गुमराह करते नजर आए. फिलहाल मेला पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है कि वे कहां से आए हैं और उनके साथ और कितने लोग इस गिरोह में शामिल हैं. संगम क्षेत्र में सक्रिय ऐसे संदिग्धों को लेकर पुलिस ने श्रद्धालुओं को विशेष चेतावनी दी है. किसी भी अनजान साधु या व्यक्ति को पैसे देने से पहले सतर्क रहें. अगर कोई आपको डराकर पैसे मांगता है, तो तुरंत पास के पुलिस बूथ या सुरक्षाकर्मियों को सूचित करें. संदिग्धों की सूचना दें. इसके लिए संगम तट पर तैनात वालंटियर्स और पुलिस की मदद लें.
पौष पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब
इन सबके बीच संगम तट पर भक्ति का नजारा अद्भुत है. पौष पूर्णिमा के अवसर पर कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद करीब 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद शुक्रवार रात को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी.
15 फरवरी तक चलेगा मेला
माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी से हो गई है. ये माघ मेला 15 फरवरी तक जारी रहेगा. प्रशासन के लिए चुनौती बड़ी है क्योंकि लाखों की भीड़ में संदिग्ध तत्वों पर नजर रखना आसान नहीं है. पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी संदिग्ध या अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: 5 ग्रहों की चाल से बनने जा रहा है पंचग्रही राजयोग, इन 3 राशियों के लोगों को मिलने जा रहा शुभ समाचार
ADVERTISEMENT









