उत्तर प्रदेश विधानसभा में विज़न डॉक्यूमेंट 2047 को लेकर चर्चा चल रही है. इस बीच सपा विधायक पूजा पाल सीएम योगी की तारीफ करते हुए नजर आईं. पूजा पाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूजा पाल ने कहा कि जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया और अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाया. पूजा पाल का ये बयान सुर्खियों में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
पूजा पाल ने ये सब कहा
विजन डॉक्यूमेंट को संबोधित करते हुए पूजा पाल ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए.' सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की....मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.
'मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए. आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है... 'मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया'... मैंने तब आवाज उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता... जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया..."
कौन हैं पूजा पाल
बता दें कि पूजा, राजू पाल की पत्नी हैं. पूजा पाल चायल सीट से सपा की विधायक हैं. बसपा विधायक पति राजू पाल की हत्या के बाद वह राजनीति में आयीं थीं. बता दें कि राजू पाल की हत्या में अतीक़ अहमद और उसके भाई अशरफ़ नामज़द हुए थे. पूजा पाल की शादी 16 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल से हुई थी. शादी के नौ दिन बाद ही वह विधवा हो गईं. दरअसल, अतीक अहमद के गुर्गों ने बसपा विधयाक राजू पाल को सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था. बता दें कि राजू पाल की हत्याकांड में उमेश पाल भी अहम गवाह थे.
पिछले साल उमेश पाल की भी गोली और बमों से हमला कर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के 2 जवानों की भी मौत हो गई थी. वहीं उमेश पाल की हत्या के बाद कुछ महीने बाद ही इस हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में शामिल रहे अतीक के बेटे को पुलिस ने मार गिराया था. बता दें कि पति की हत्या के बाद पूजा ने हत्यारोपियों को सजा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी. साथ ही उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति में कमद रखा.
ये भी पढ़ें: सोती सरकार…24 घंटे चला यूपी विधानसभा का सत्र तो झपकी ले गए योगी के मंत्री, अब अखिलेश ने दी BJP को ये नसीहत
ADVERTISEMENT
