सोती सरकार…24 घंटे चला यूपी विधानसभा का सत्र तो झपकी ले गए योगी के मंत्री, अब अखिलेश ने दी BJP को ये नसीहत
UP News: यूपी विधानसभा का सत्र 24 घंटे चला. अब इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से बड़े सवाल पूछे हैं और नसीहत भी दी है.
ADVERTISEMENT

UP News: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार 24 घंटे के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रही है. कल सुबह 11 बजे से चल रहा ये सत्र आज सुबह 11 बजे तक चलाया जाएगा. अब लगातार 24 घंटे चल रहे यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं और यूपी सरकार को घेरा है.
इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पर भी तंज कसा है. दरअसल अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान स्वतंत्र देव सिंह सोते हुए नजर आ रहे थे. इसको लेकर सपा मुखिया ने ट्वीट किया, ‘सोती सरकार के सोते मंत्री’.
अब अखिलेश ने 24 घंटे सत्र चलवाने को लेकर यूपी सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा का सत्र 24 घंटे चलाने को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 24 घंटे सत्र चलाकर साबित कर दिया है कि ये सरकार प्रदेश चलाने में कितनी पिछड़ गई है.
यह भी पढ़ें...
सोशल मीडिया X पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, सोती रही सरकार, जागता रहा विपक्ष! भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर साबित कर दिया है कि वो प्रदेश चलाने में कितना पिछड़ गये हैं, इसीलिए चौबीसों घंटे काम करने की बात कर रहे हैं. भाजपा सरकार बताए कि उसके मुखिया से लेकर मंत्री व कितने विधायक चौबीसों घंटे उपस्थित रहे.
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, जनता 24 घंटे सदन चलाने के पीछे का तर्क पूछ रही है. दिन घटा के और घंटे बढ़ाकर सरकार क्या हासिल करना चाहती है. भाजपा कम-से-कम सदन को तो अपनी इवेंटबाजी से दूर ही रखे। रात भर जागकर भाजपाई ख़ुद को क्या साबित करना चाहते हैं?
योगी सरकार ने जारी किया था मंत्रियों का रोस्टर
बता दें कि 24 घंटे चलने वाले सदन को लेकर मंत्रियों के लिए रोस्टर भी जारी किया गया था. ये तय किया गया था कि 24 घंटों के दौरान सरकार के मंत्री समय-समय पर सदन में मौजूद रहे. इस रोस्टर में हर मंत्री की अनिवार्य मौजूदगी तय की गई थी.